Renault Megane e-Tech: भारत में दिखी रेनॉ मेगन ई-टेक, कंपनी कर रही है एंट्री लेवल EV लाने की तैयारी
मेगन ई-टेक मुख्य रूप से यूरोप में बेची जाती है, और इसका मुकाबला वहां हुंडई कोना इलेक्ट्रिक, मिनी कूपर एसई और किआ नीरो ईवी सहित अन्य कई मॉडल्स से होता है.
Renault Megane E-Tech in India: रेनॉ मेगन ई-टेक को पहली बार भारत में देखा गया है. मेगन ई-टेक, हुंडई कोना इलेक्ट्रिक वाले सेगमेंट में आती है और यह कई यूरोपीय बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध है. सूत्रों के अनुसार इस खास यूनिट को रेनॉ ने स्वयं ही भारत में इंपोर्ट किया गया है, और इसे भारत में टेस्टिंग और उपयोग के उद्देश्य से मंगाया गया है. कंपनी पहले ही भारत में लॉन्च के लिए कारों का इवेल्यूएशन कर रही है, लेकिन फिलहाल, उन योजनाओं पर कोई अपडेट उपलब्ध नहीं है.
कैसी है रेनॉ मेगन ई-टेक?
2020 मेगन ईविजन कांसेप्ट के एक प्रोडक्शन मॉडल, मेगन ई-टेक का डिजाइन कांसेप्ट से बहुत मिलता जुलता है, हालांकि इसका लुक काफी सॉफ्ट है. एक्सटीरियर कलर के आधार पर, बंपर पर विपरीत इंसर्ट्स के साथ, इसमें नीचे की ओर क्लैडिंग मिलती है.
इसके अंदर रेनॉल्ट का ओपनआर डिस्प्ले है जिसमें एल-साइज का अरेंजमेंट है, जो 12.3 इंच के इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले और 12 इंच का पोर्ट्रेट-स्टाइल इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन से लैस है.
पावरट्रेन
मेगन ई-टेक सीएमएफ-ईवी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है और इसमें दो बैटरी पैक ऑप्शंस; 40kWh और 60kWh और साथ ही दो मोटर आउटपुट; एक बेस 130hp और 250Nm, और ज्यादा पॉवरफुल 218hp और 300Nm शामिल है. बैटरी विकल्प के आधार पर रेनॉ ने इसमें 470 किमी तक की रेंज मिलने का दावा किया है.
किससे होता है मुकाबला?
मेगन ई-टेक मुख्य रूप से यूरोप में बेची जाती है, और इसका मुकाबला वहां हुंडई कोना इलेक्ट्रिक, मिनी कूपर एसई और किआ नीरो ईवी सहित अन्य कई मॉडल्स से होता है.
भारत के लिए रेनॉ के प्लांस
भारत के लिए रेनॉ सीएमएफ-ए ईवी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड एंट्री-लेवल ईवी को लाने पर विचार कर रही है. इसके अलावा कंपनी 2025 में अपनी नई डस्टर एसयूवी को भी देश में लॉन्च करेगी.
यह भी पढ़ें -