Discount on Car : क्या आप नवरात्र, धनतेरस और दिवाली जैसे मौके पर खास ऑफर में कार लेने से चूक गए हैं, क्या आप अब भी अच्छे ऑफर में कार की तलाश कर रहे हैं. अगर हां तो फिर इस खबर को जरूर पढ़ें. यहां आपके लिए बहुत कुछ है. इस खबर को पढ़कर आपकी तलाश काफी हद तक पूरी होगी और आपको अच्छे डिस्काउंट पर बेहतरीन कार मिल जाएगी. जानिए कौन सी कार कंपनी अपने कई मॉडल पर दे रही हैं बंपर डिस्काउंट.


दिवाली के बाद भी ग्राहकों को लुभाने की तैयारी


कार मेकर कंपनी रेनॉ (Renault) दिवाली के बाद भी ग्राहकों को लुभाने के लिए अपने कई मॉडल पर डिस्काउंट दे रही है. यह छूट 1.30 लाख रुपये तक है. कंपनी का डिस्काउंट ऑफर अभी Renault Kwid, Renault Triber, Renault Kiger और Renault Duster जैसी कार पर मिल रहा है. इस छूट में कैश डिस्काउंट के अलावा, एक्सचेंज बोनस, कॉरपोरेट बेनिफिट्स और लॉयल्टी बेनिफिट्स शामिल हैं. आप किस तरह डिस्काउंट्स का फायदा उठा सकते हैं, इसे ऐसे समझें.


Renault Duster


कंपनी अपने इस मॉडल पर सबसे ज्यादा 1.30 लाख रुपये तक का डिस्काउंट खरीदारों को दे रही है. इसमें 50 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस, 50 हजार रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 30 हजार रुपये तक का कॉरपोरेट डिस्काउंट है. इस कार की कीमत 9.86 लाख रुपये से 14.25 लाख रुपये तक है.


Renault Kiger


रेनॉ की इस सब-कॉम्पैक्ट SUV की बाजार में अच्छी डिमांड है. अभी आप इस कार को अच्छे डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. इसमें 10,000 रुपये तक का स्पेशल लॉयल्टी बेनिफिट्स और 10,000 रुपये तक का कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल है. इसकी कीमत 5.64 लाख रुपये से 10.09 लाख रुपये तक है.


Renault Kwid


Renault Kwid को आप 35 हजार रुपये तक की छूट पर खरीद सकते हैं. यह कंपनी रेनॉ की सबसे सस्ती कार में से एक है. इसकी कीमत 4.06 लाख रुपये से 5.59 लाख रुपये तक है. अगर डिस्काउंट की बात करें तो आपको इसमें 15 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बेनिफिट और 10 हजार रुपये तक का कॉरपोरेट डिस्काउंट मिल रहा है. दोनों को मिलाकर आपको 35 हजार रुपये की छूट मिल जाएगी.


Renault Triber


कंपनी की इस 7 सीटर कार पर 60 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है. इसमें 25 हजार रुपये तक कैश डिस्काउंट, 25 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 10 हजार रुपये तक का कॉरपोरेट बेनिफिट्स शामिल है. इसकी कीमत 5.50 लाख रुपये से शुरू होकर 8.02 लाख रुपये तक है.  


ये कंपनियां भी दे रहीं हैं डिस्काउंट


रेनॉ के अलावा Hyundai, Honda और Datsun भी अपने अलग-अलग मॉडलों पर ग्राहकों को कई तरह के डिस्काउंट दे रही है.


ये भी पढ़ें


Best Electric SUV: बेहद खास है Hyundai की IONIQ 5 इलेक्ट्रिक SUV कार, मिलती है 480 किलोमीटर तक की रेंज


Best SUV Car : सब-कॉम्पैक्ट SUV कैटेगरी में टॉप पर है Hyundai की ये कार, बिक्री के मामले में निकली सबसे आगे


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI