Renault India: रेनॉल्ट इंडिया ने लिमिटेड एडिशन की एक नई सीरीज को पेश किया है. ये स्पेशल एडिशन कंपनी के तीन सबसे लोकप्रिय मॉडलों क्विड, काईगर और ट्राइबर के टॉप ट्रिम्स पर तैयार किए गए हैं. इन स्पेशल एडिशन मॉडल्स को खरीदने के लिए ग्राहकों को थोड़ा अधिक खर्च करना होगा. यानि रेनॉल्ट क्विड अर्बन नाइट एडिशन की कीमत रेगुलर मॉडल से 6,999 रुपये अधिक है, जबकि रेनॉल्ट काइगर अर्बन नाइट की कीमत 14,999 रुपये अधिक और ट्राइबर अर्बन नाइट स्पेशल एडिशन की कीमत 14,999 रुपये अधिक है. इनमें हर मॉडल के केवल 300 यूनिट्स ही पूरे देश के लिए उपलब्ध होंगे. इन लिमिटेड एडिशन मॉडल्स में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट दिए गए हैं, जो इन्हें इनके रेगुलर मॉडल्स से अलग बनाते हैं. इन सभी को आकर्षक स्टील्थ ब्लैक कलर स्कीम में पेश किया गया है. 


एक्सटीरियर


बाहरी डिजाइन की बात करें तो क्विड के स्पेशल एडिशन में एक हेडलैंप बेज़ेल, स्मूथ पियानो ब्लैक ओआरवीएम, एक स्टाइलिश बम्पर गार्निश, स्टारडस्ट सिल्वर रूफ रेल इंसर्ट, स्टारडस्ट सिल्वर फ्लेक्स व्हील, क्रोम फिल्ड रियर ट्रंक, स्टारडस्ट सिल्वर एलिमेंट्स के साथ एक खास लाइनर दिया गया है. रेनॉल्ट किगर अर्बन नाइट लिमिटेड संस्करण स्टारडस्ट सिल्वर फ्रंट और रियर स्किड प्लेट और पोखर लैंप के साथ अपने रेगुलर मॉडल से अलग दिखता है. रेनॉल्ट क्विड का मुकाबला मारुति सुजुकी स्विफ्ट से होता है, जिसमें एक 1.2 L पेट्रोल इंजन मिलता है.


इंटीरियर


रेनॉल्ट अर्बन नाइट एडिशन का केबिन काफी ब्राइटेंड है और इसमें एंबिएंट लाइटिंग दी गई है. इसमें एक खास स्मार्ट मिरर मॉनिटर है, जिसमें एक वाइब्रेंट 9.66-इंच रंगीन स्क्रीन दी गई है. यह इंटीरियर प्रियर-व्यू मिरर के रूप में दो तरह से काम करता है. इसमें एडजस्टेबल व्यूइंग एंगल भी मिलता है. साथ ही इसे फ्रंट और रियर कैमरा रिकॉर्डिंग के लिए मॉनिटर के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अतिरिक्त, यह रिकॉर्ड की गई सामग्री को आसानी से डाउनलोड करने के लिए वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी सुविधा से लैस है. इसके इंजन सेटअप में कोई बदलाव नहीं किया गया है.


कंपनी ने क्या कहा


इस लॉन्च पर बोलते हुए रेनॉल्ट इंडिया के कंट्री सीईओ और प्रबंध निदेशक, वेंकटराम मामिलापल्ले ने कहा कि, “यह डीलरों, उद्योग और हमारे कर्मचारियों सहित रेनॉल्ट परिवार के लिए एक रोमांचक घोषणा है. नए जमाने के ग्राहक पॉवरफुल अर्बन नाइट लिमिटेड एडिशन के साथ एक शानदार अनुभव प्राप्त करेंगे. यह शानदार कस्टमर-सेंट्रिक अनुभव तैयार करने के प्रति हमारे समर्पण को दर्शाता है. हमें विश्वास है कि यह नया लिमिटेड एडिशन हमें अपने बढ़ते रेनॉल्ट परिवार में अधिक ग्राहकों को जोड़ने में सहयोग करेगा.


यह भी पढ़ें :- महिंद्रा कर रही है दो नई एसयूवी लाने की तैयारी, अगले साल की शुरुआत में होगी लॉन्च


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI