Lockdown के बीच Renault India का खास ऑफर, गाड़ी अभी बुक करें पैसे बाद में दें
लॉकडाउन के बीच अपनी कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए रेनो इंडिया ने कई तरह की घोषणाएं की. कंपनी ने एक अभियान की शुरुआत की जिसके तहत गाड़ी बुक करने पर तत्काल पैसे नहीं देने पड़ेंगे.
नई दिल्ली: रेनो इंडिया ने सोमवार को देश भर में अपने ग्राहकों के लिए वारंटी (एक्सटेंडड वारंटी पॉलिसी) पर छूट समेत कई घोषणाएं कीं. कंपनी ने कहा कि उसका 24x7 इमरजेंसी में ग्राहकों को दिया जाने वाला सड़क के किनारे ग्राहकों को दिया जाने वाला सहायाता प्रोग्राम जारी रखा गया. जाएगा, जहां अधिकारियों द्वारा अनुमति दी जा रही है.
इसके साथ ही Renault India ने एक ऑनलाइन बुकिंग कैंपेन, 'बुक ऑनलाइन पे लेटर' शुरू करने की घोषणा की है. इसके अनुसार, ग्राहक Renault इंडिया के आधिकारिक वेब पेज या My Renault एप्लिकेशन के माध्यम से कंपनी की गाड़ी बुक कर सकते हैं और इसके लिए ग्राहकों को तत्काल बुकिंग राशि का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है.
रेनो ने कहा है कि कंपनी के मौजूदा ग्राहकों द्वारा 'माय रेनो ऐप' का उपयोग करते हैं उन्हें कंपनी के बारे में सारी नई जानकारी, नई स्कीम्स, ऑफर, बुकिंग के बारे में अपडेट मिलती रहती है.
इसके अलावा, अपने राष्ट्रव्यापी डीलर नेटवर्क का समर्थन करने के लिए, रेनो इंडिया ने घटनाओं के नए मोड़ के दबाव को कम करने के लिए 'प्रोत्साहन और लक्ष्यों पर छूट' की भी घोषणा की. कंपनी ने अपने डीलरों के साथ वित्तीय लेनदेन की सहायता के लिए एक टास्क फोर्स भी बनाई है. इसने इन्वेंट्री होल्डिंग लागत के साथ अपने डीलरों को सपोर्ट भी बढ़ाया है.
कंपनी ने सोमवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "रेनो इंडिया ने अपने ऑफिस, डीलरशिप और विनिर्माण प्लांट में बचाव के कई उपायों को लागू किया है और सभी हितधारकों को जागरूक करने के लिए संवाद बनाए रखा है. रेनो इंडिया अपने डीलर भागीदारों के साथ दिशा-निर्देशों और इसके साथ ही अधिकारियों और नियामक निकायों द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालना की सलाह को भी नियमित रूप से साझा कर रहा है."
ये भी पढ़ें
Coronavirus के चलते घरेलू पैसेंजर वाहनों की बिक्री में आई भारी गिरावट Maruti Suzuki WagonR अब होने जा रही है पावरफुल, इन कारों से होगा मुकाबला