Discount on Renault Cars: अगस्त में रेनॉ ने फिर खोल दिया डिस्काउंट का पिटारा, जानें कौन सी कार पर होगी कितनी बचत
रेनॉ घरेलू बाजार में बिक्री की जाने वाली अपनी तीनों कारों (क्विड, किगर और ट्राइबर) पर तगड़े डिस्काउंट ऑफर कर रही है. जिनका लाभ इस महीने की आखिरी तक तक ही लिया जा सकेगा.
Discount on Cars: इस महीने रेनॉ अपनी गाड़ियों पर जबरदस्त डिस्काउंट की पेशकश कर रही है. अगर आप रेनॉ की एक कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आप 65,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. कंपनी की तरफ से पेश किये जा रहे इन ऑफर्स में कॅश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और लॉयल्टी बोनस शामिल है. इन ऑफर का लाभ इस महीने की 31 तारीख या इस स्टॉक के रहने तक लिया जा सकता है.
रेनॉ क्विड
इस कार पर ग्राहक 45,000 रुपये तक के डिस्काउंट का लाभ ले सकते हैं, जिसमें 15,000 रुपये कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये तक का कैश बोनस और 10,000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस शामिल है. ये कार 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो इसे 68hp की पावर 91 nm का पीक टॉर्क देता है. जिसे 5 स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.
रेनॉ ट्राइबर
ये एक सब 4-मीटर सात-सीटर एमपीवी है. जिसमें बूट स्पेस को और ज्यादा बड़ा बनाने के लिए आराम से तीसरी सीट को हटाया जा सकता है. अगस्त में कंपनी अपनी इस कार पर 40,000 रुपये तक की छूट के साथ बिक्री कर रही है. जिसमें 10,000 रुपये कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस और 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है. ये कार 1.0 लीटर तीन सिलिंडर पेट्रोल इंजन के साथ 72hp की पावर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. जो 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक किसी भी ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकता है.
रेनॉ किगर
ये कार इस महीने सबसे ज्यादा डिस्काउंट पाने वाली कार है. जिस पर कंपनी की तरफ से 65,000 रुपये तक का तगड़ा डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. इसके आरएक्सटी और आरएक्सटी वेरिएंट्स पर कंपनी 25,000 रुपये तक का डिस्काउंट पेश कर रही है, जबकि आरएक्सजेड पर 10,000 रुपये का है, एक्सचेंज बोनस 20,000 रुपये और लॉयल्टी बोनस भी 20,000 रुपये है.
रेनॉ की ये कार कॉम्पैक्ट क्रॉस ओवर एसयूवी है, जो स्टाइलिश डिजाइन, स्पेसियस इंटीरियर, और शानदार फीचर्स के साथ उपलब्ध है. इसमें नैचुरली एस्पिरेटेड 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन जो 72hp की पावर और 96nm का पीक टॉर्क देने की क्षमता वाला इंजन मिलता है. जिसे 5 स्पीड MT और AMT किसी भी ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकता है. वहीं इसमें दिया जाने वाला दूसरा टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 100hp की पावर और 160nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. जिसे 5 स्पीड मैनुअल और सीवीटी के साथ जोड़ा गया है.
यह भी पढ़ें- Fiat EV: 800 किमी तक की रेंज वाली ईवी के जरिए भारत में वापस आएगी फिएट?