Renault India: फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी रेनॉ, भारतीय बाजार में फिलहाल 3 कारों; क्विड, ट्राइबर एमपीवी और काईगर की बिक्री कर रही है. कंपनी अगले 1 साल तक हमारे बाजार में कोई नया प्रोडक्ट नहीं लाएगी. हालांकि, कंपनी 3 नई कारें तैयार कर रही है, जो 2025-26 में भारतीय बाजार में लॉन्च की जाएंगी. जिसमें कंपनी दो नई एसयूवी और एक नई एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक हैचबैक शामिल है.
न्यू जेनरेशन रेनॉ डस्टर
रेनॉ के एक अन्य सब ब्रांड डेसिया ने यूरोपीय बाजारों के लिए थर्ड जेनरेशन डस्टर मिड साइज एसयूवी को पेश किया है. रेनॉ नई डस्टर एसयूवी को उन बाजारों में भी पेश करेगी जहां डेसिया मौजूद नहीं है. इसे एलायंस के सीएमएफ-बी मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा जो ग्लोबल मॉडल सैंडेरो और जॉगर के लिए इस्तेमाल किया जाता है. रेनॉ का कहना है इस मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म से केबिन के अंदर ज्यादा स्पेस मिलेगा. इसमें कई प्रीमियम फीचर्स भी मिलेंगे जिनमें एक बड़ी फ्रीस्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमेटिक एसी, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक और अन्य कई फीचर्स शामिल हैं.
न्यू जेनरेशन रेनॉ डस्टर ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ट्रैफिक साइन रिकॉग्निशन, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन कीप असिस्ट और ड्राइवर अटेंशन अलर्ट जैसी फीचर्स के साथ एडीएएस सिस्टम मिलेगा. इस नए मॉडल में मजबूत हाइब्रिड पेट्रोल और माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है.
नई 7-सीटर एसयूवी
रेनॉ एक नई 3-रो एसयूवी भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जो डस्टर के सीएमएफ-बी मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी. यह मॉडल डेसिया बिगस्टर कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन वर्जन होने की संभावना है. इसका मुकाबला टाटा सफारी, महिंद्रा एक्सयूवी 700, हुंडई अल्काजार और जीप मेरिडियन से होगा. इसका व्हीलबेस डस्टर से ज्यादा लंबा होगा. साथ ही इसमें ज्यादा केबिन स्पेस भी मिलेगा. इसमें मजबूत हाइब्रिड पेट्रोल और माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है.
रेनॉ क्विड ईवी
रेनॉ भारतीय बाजार के लिए एक एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक हैचबैक भी तैयार कर रही है. यह एंट्री-लेवल हैचबैक CMF-AEV प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. यह मौजूदा क्विड का ईवी वर्जन हो सकता है, जो पहले से ही कुछ चुनिंदा ग्लोबल मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध है. क्विड ईवी में 26.8kWh बैटरी पैक है और इसमें शहर में 271 किमी (एनईडीसी साइकिल) रेंज मिलने का दावा किया गया है.
यह भी पढ़ें :- इस साल भारतीय बाजार आईं ये 10 नई मोटरसाइकिलें, आपको कौन सी है पसंद?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI