नई दिल्ली: ऑटो इंडस्ट्री को पटरी पर लाने और अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए कार कंपनियां ग्राहकों के लिए नए-नए ऑफर और स्कीम पेश कर रही हैं. जहां पहले मारुति सुजुकी ने ग्राहकों को लुभाने के लिए अपनी कारों पर डिस्काउंट ऑफर दिया था, वहीं अब रेनो भी मारुति की राह पर चल पड़ी है. रेनो अपनी कई कारों पर हजारों रुपये का फायदा दे रही है. आइए जानतें किन कारों पर ऑफर मिल रहा है.


Renault Kwid


रेनॉ की पॉपुलर कार पर जुलाई में कार खरीदने पर 35 हजार रुपये तक की छूट दे रही है. इस ऑफर में इसमें 10 हजार रुपये कैश डिस्काउंट, 15 हजार रुपये एक्सचेंज बोनस और 10 हजार रुपये लॉयल्टी बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं. यही नहीं कंपनी इस कार पर सात हजार रुपये तक का कॉर्पोरेट/रूरल कस्टमर डिस्काउंट भी दे रही है. रेनॉ क्विड की शुरुआती कीमत 2.94 लाख रुपये है.


Renault Triber


रेनॉ की इस छोटी सात सीटर कार को इस महीने खरीदने पर करीब 30 हजार रुपये तक के बेनिफिट्स मिल रहे हैं. इसमें 20 हजार रुपये एक्सचेंज बोनस और 10 हजार रुपये लॉयल्टी फायदे शामिल हैं. ट्राइबर पर भी कंपनी अतिरिक्त सात हजार रुपये तक का कॉर्पोरेट/रूरल कस्टमर डिस्काउंट दे रही है. रेनॉ ट्राइबर के दाम 4.99 लाख रुपये से शुरू होते हैं.


Renault Duster


रेनॉ की इस पॉपुलर कार को इस महीने में खरीदने पर कंपनी 70 हजार रुपये तक का फायदा दे रही है. इसमें 25 हजार रुपये कैश डिस्काउंट, 25 हजार रुपये एक्सचेंज बोनस और 20 हजार रुपये लॉयल्टी बेनिफिट्स शामिल हैं. यही नहीं रेनॉ अपनी इस एसयूवी पर 20 हजार रुपये तक का कॉर्पोरेट/रूरल कस्टमर डिस्काउंट भी दे रही है. रेनॉ डस्टर की शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपये तक है.


ये हैं अन्य ऑफर


कार पर 70 हजार रुपये तक छूट के साथ-साथ रेनॉ की कार खरीदने के लिए 8.25 प्रतिशत की कम ब्याज दर पर लोन का ऑफर भी दिया जा रहा है. यहां तक कि कंपनी कार खरीदने के बाद पहले तीन महीने तक ईएमआई नहीं देने की सुविधा भी दे रही है. इस ऑफर के तहत आपको कार खरीदने के तीन महीने बाद पहली ईएमआई देनी होगी.


ये भी पढ़ें


इस हफ्ते बाजार में दस्तक देने जा रहीं हैं ये 4 शानदार कारें, लिस्ट पर डालें एक नजर
अपनी पुरानी कार बेचते समय कभी न करें गलतियां वरना हो सकता है भारी नुकसान

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI