Renault Kiger: भारतीय बाजार में छोटी एसयूवी के सेगमेंट में ढेर सारी कारें मौजूद हैं. ऐसे में यदि आप एक ऐसी कॉम्पैक्ट एसयूवी की तलाश में हैं जो बेहतरीन लुक्स और फीचर्स के साथ कम कीमत में आती हो, तो आप रेनॉल्ट की काइगर एसयूवी पर विचार कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं क्या है इस कार की खासियत.


वेरिएंट और कलर ऑप्शंस


यह कार बाजार में पांच ट्रिम्स में उपलब्ध है, जिसमें RXE, RXL, RXT, RXT (O) और RXZ शामिल हैं. काइगर सात मोनोटोन और चार डुअल-टोन शेड्स कलर में उपलब्ध है, जिसमें रेडिएंट रेड, मेटल मस्टर्ड, कैस्पियन ब्लू, मूनलाइट सिल्वर, आइस कूल व्हाइट, महोगनी ब्राउन, स्टील्थ ब्लैक, ब्लैक रूफ के साथ रेडिएंट रेड, ब्लैक के साथ मेटल मस्टर्ड  रूफ, ब्लैक रूफ के साथ कैस्पियन ब्लू और ब्लैक रूफ के साथ मूनलाइट सिल्वर शामिल है.


 


डाइमेंशन


काइगर एक 5 सीटर एसयूवी है. इसमें 405 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. इस कार की लंबाई 3991 mm, चौड़ाई 1750 mm, ऊंचाई 1605 mm और व्हीलबेस 2500 mm का है. 


पॉवरट्रेन 


रेनॉल्ट काइगर दो पेट्रोल इंजनों के विकल्प के साथ मौजूद है, जिसमें 72PS/96Nm आउटपुट वाला एक 1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 100PS/160Nm आऊटपुट वाला एक 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प शामिल है. दोनों इंजनों में स्टैंडर्ड तौर पर 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है. जबकि NA पेट्रोल इंजन के साथ ऑप्शनल 5-स्पीड एएमटी और टर्बो पेट्रोल के साथ सीवीटी ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. इसमें नॉर्मल, इको और स्पोर्ट जैसे तीन ड्राइव मोड भी मिलते हैं.



फीचर्स


फीचर्स के तौर पर इस कार में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप एक वायरलेस फोन चार्जर, क्रूज़ कंट्रोल (केवल टर्बो वेरिएंट) और एक PM2.5 एयर फिल्टर मिलता है. सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल स्टार्ट असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम सहित चार एयरबैग, EBD के साथ ABS, स्पीड-सेंसिंग डोर लॉक, एक रियर-व्यू कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर भी मिलता है.



प्राइस


Renault Kiger की दिल्ली में शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 6.50 लाख रुपये है, जो कि टॉप वेरिएंट के लिए 11.23 लाख रुपये तक जाती है. 


किससे होता है मुकाबला


इस कार का मुकाबला किआ सोनेट और मारुति ब्रेजा जैसी कारों से होता है. मारुति ब्रेजा में एक 1.5 L K15C पेट्रोल इंजन मिलता है. यह कार ढेर सारे फीचर्स से लैस है, लेकिन इसकी शुरुआती कीमत काइगर से ज्यादा है.


यह भी पढ़ें :- कुछ ही महीनों में आने वाली है मारुति सुजुकी इंगेज एमपीवी, इन खूबियों से होगी लैस


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI