नई दिल्ली: Renault इंडिया ने अपनी छोटी कार Kwid का BS6 मॉडल लॉन्च कर दिया. Kwid BS6 की कीमत 2.92 लाख रुपये से शुरू होती है, BS6 इंजन में अपग्रेड होने के बाद यह कार अब 9 हजार रुपये महंगी हो गई है. जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने पिछले साल क्विड का फेसलिफ्ट मॉडल भारत में लॉन्च किया था जिसकी शुरूआती कीमत 2.83 लाख रुपये रखी थी.


Kwid के 1.0-लीटर इंजन वाले मॉडल की कीमत अब 4.42 लाख रुपये से लेकर 4.79 लाख रुपये के बीच हो गई है,  जबकि पहले इसकी कीमत 4.33 लाख रुपये से लेकर 4.70 लाख रुपये के बीच थी.


Kwid क्लाइम्बर BS6 की शुरूआती कीमत 4.63 लाख रुपये से लेकर 5.01 लाख रुपये हो गई है, जबकि पहले इसके BS4 वर्जन की कीमत 4.54 लाख रुपये से लेकर 4.92 लाख रुपये के बीच थी.


Kwid के डाइमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 3679 mm, चौड़ाई 1579 mm, ऊंचाई 1478 mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 180 mm है, वहीं इसका  व्हीलबेस 2422 mm है. इस कार में 28 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है.


नई Kwid BS6 वर्जन के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया है और ना ही इसके फीचर्स में कुछ नयापन है. बात अगर फीचर्स की करें तो इस कार में सेफ्टी के लिए एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम + EBD, रियर पार्किंग सेंसर्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे खास फीचर्स देखने को मिलते हैं. इस कार के टॉप मॉडल में टच स्क्रीन रियर पार्किंग सेंसर्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए हैं.


यह कार 800cc और 1.0-लीटर के BS6 पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है, और इसमें 12 वेरियंट मिलते हैं. इसका 800cc इंजन 54hp का पावर और 72Nm टॉर्क जेनरेट करता है, इसके अलावा इसका 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन 68hp का पावर और 91Nm टॉर्क जेनरेट करता है. दोनों इंजन 5-स्पीड मैन्युअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स से लैस हैं.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI