Renault Kwid Finance: 3 लाख रुपये देकर घर ले आएं ये माइलेज कार, 4 हजार से भी कम बनेगी EMI
रेनो क्विड कंपनी की सबसे शानदार माइलेज कार मानी जाती है. इस कार को आप 3 लाख रुपये की डाउनपेमेंट करके खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको बैंक से 7 सालों के लिए लोन मिल जाएगा.
Renault Kwid Finance: रेनो की सबसे सस्ती कार क्विड मानी जाती है. भारतीय मार्केट में सस्ती और ज्यादा माइलेज देने वाली गाड़ियों की काफी डिमांड रहती है. लोग कम कीमत में ज्यादा फीचर्स और माइलेज कारों को खूब पसंद करते हैं. हालांकि इसके बावजूद कई बार लोग बजट न होने के कारण कार नहीं खरीद पाते हैं. लेकिन आप इस कार को महज 3 लाख रुपये की डाउनपेमेंट करके खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं कि कितनी बनेगी ईएमआई.
Renault Kwid Finance Plan
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेनो क्विड 1.0 आरएक्सई वेरिएंट की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 4.96 लाख रुपये है. लेकिन आरटीओ और टैक्स जोड़कर इसकी ऑन रोड कीमत 5.24 लाख रुपये हो जाती है. ऐसे में अब अगर आप इस कार को 3 लाख रुपये का डाउनपेमेंट करते हैं तो इसके लिए बैंक से आपको 2.24 लाख रुपये का लोन मिल जाएगा.
यह लोन आपको 7 सालों के लिए दिया जाएगा जिसपर बैंक आपसे 9.5 फीसदी का ब्याज भी वसूलेगी. इसके बाद सात सालों तक आपको इस कार के लिए प्रति माह महज 3661 रुपये ईएमआई के रूप में चुकाने होंगे. ऐसा करके आप बैंक को कुल 83 हजार रुपये का ब्याज भरेंगे.
Specifications
रेनो क्विड 1.0 आरएक्सई वेरिएंट में कंपनी ने 999 सीसी का इंजन प्रदान कराया है. ये इंजन 67 बीएचपी की मैक्स पावर के साथ 9 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. साथ ही इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प मिल जाता है. कंपनी के अनुसार ये कार करीब 21 किमी प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करती है. साथ ही इसमें 28 लीटर का फ्यूल टैंक भी मौजूद है.
फीचर्स के तौर पर रेनो क्विड में कंपनी ने पावर स्टीयरिंग, लेन चेंज इंडिकेटर, टैकोमीटर, रियर स्पॉइलर, एलईडी डीआरएल, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ब्रेक असिस्ट, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, डुअल एयरबैग के साथ ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे कई शानदार फीचर्स दिए हुए हैं. बाजार में यह कार मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 (Maruti Suzuki Alto K10) को सीधी टक्कर देती है.
यह भी पढ़ें: बीएमडब्लू, मर्सिडिज-बेंज और लेक्सस, इन तीन लग्जरी गाड़ियों में कौन है ज्यादा दमदार, जानें डिटेल्स