नई दिल्ली: रेनॉ ने क्विड का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस नए मॉडल को दो इंजन ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारा है. ये कार ड्राइवर साइड एयरबैग, सीट-बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स से लैस है.


कीमत और इंजन


रेनॉ क्विड के नए वेरिएंट के मैन्युअल वेरिएंट की प्राइस 4.16 लाख रुपये है जबकि एएमटी के दाम 4.88 लाख रुपये तक तय किए गए हैं. ये कार दो इंजन के साथ पेश की गई है. इसमें 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 67bhp की पावर और 91Nm टॉर्क जेनरेट करता है. साथ ही साथ 5-स्पीड मैन्युअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं. दूसरा 0.8-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि 53bhp की पावर और 72Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इसके साथ सिर्फ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है.


ये हैं फीचर्स


रेनॉ क्विड का 1.0-लीटर इंजन वाला नया RXL वेरिएंट सिंगल-डिन ब्लूटूथ ऑडियो सिस्टम, स्प्लिट हेडलैम्प, एलईडी टेललैम्प एलिमेंट, रूफ स्पॉइलर, पावर स्टीयरिंग, फ्रंट पावर विंडो, रिमोट सेंट्रल लॉकिंग और इंटरनली अजस्टेबल मिरर्स जैसे शानदार फीचर्स से लैस है.


इन कलर्स में है अवेलेबल


रेनॉ की ये कार छह कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च की गई है. इसमें आपको जांस्कर ब्लू, फेयरी रेड, आइस कूल वाइट, मून लाइट सिल्वर, आउटबैक ब्रॉन्ज और इलेक्ट्रिक ब्लू जैसे कलर ऑप्शन मिलेंगे. सेफ्टी के लिहाज से नई रेनॉ क्विड में ड्राइवर साइड एयरबैग, सीट-बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, एबीएस, ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं.


नई Honda City भारत में 15 जुलाई को होगी लॉन्च, मिलेंगे कनेक्टेड फीचर्स

कारों में बदल जाएगा एयरबैग का स्टैण्डर्ड, कोरिया की यह कंपनी ला रही है खास एयरबैग

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI