Renault Kwid: इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च हो सकती है रेनॉल्ट क्विड, किफायती होंगे दाम
आने वाली इलेक्ट्रिक रेनो क्विड एक दमदार बैटरी पैक से लैस होगी. इसमें एक दमदार बैटरी पैक देखने को मिलेगा. इस कार की रेंज 230 से 305 किलोमीटर प्रति चार्ज तक हो सकती है.
Renault Kwid Electric: देश में इलेक्ट्रिक वाहनों का कल्चर लगातार बढ़ रहा है. ऐसे वाहनों को लोग बहुत अधिक पसंद भी कर रहे हैं, जिस कारण सभी सेगमेंट के इलेक्ट्रिक वाहनों की खूब बिक्री हो रही है. फिलहाल देश में पारंपरिक वाहनों को तुलना में इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत काफी अधिक है, और देश में अभी भी लोग किफायती कारें खरीदना पसंद करते हैं. ग्राहकों की इसी जरूरत को ध्यान टाटा मोटर्स ने 10 लाख रुपये से कम कीमत पिछले साल अपनी टिआगो हैचबैक को इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च किया था. साथ ही जल्द ही एमजी और सिट्रोएन की भी इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च होने वाली हैं, जिनकी कीमत काफी कम होगी. इन सबके बाद अब रेनॉल्ट मोटर भी अपनी क्विड हैचबैक कार को इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च करने वाली है. इस कार में काफी कुछ बहुत शानदार मिलने वाला है. इस कार का मुकाबला टाटा टिआगो ईवी से होगा.
कई देशों में मौजूद है ये कार
रेनॉल्ट मोटर्स आने वाले कुछ समय में देश में एक सस्ती इलेक्ट्रिक कार के रूप में रेनो क्विड को नए वैरिएंट में लॉन्च कर सकती है. यह कार कई यूरोपीय बाजारों में Dacia Spring EV के नाम से बिकती है. जबकि चीन में यह कार चीनी बाजार में रेनॉल्ट सिटी के-जेडई के नाम से बिकती है.
शानदार होगा लुक?
इलेक्ट्रिक रेनो क्विड का लुक और फीचर्स इसके के पेट्रोल वेरिएंट के समान हो सकता है. हालांकि इसमें एक इलेक्ट्रिक कार के तौर पर कई कॉस्मेटिक और मैकेनिकल बदलाव दिया जा सकता है. इस कार को 10 लाख रुपये से कम के प्राइस रेंज पर लॉन्च किया जा सकता है.
मिलेगी अच्छी बैटरी रेंज
आने वाली इलेक्ट्रिक रेनो क्विड एक दमदार बैटरी पैक से लैस होगी. इसमें एक दमदार बैटरी पैक देखने को मिलेगा. इस कार की रेंज 230 से 305 किलोमीटर प्रति चार्ज तक हो सकती है. इस कार की अधिकतम रफ्तार 125 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. एक डीसी फास्ट चार्जर की मदद से इस कार को 0 से 80 % तक चार्ज होने में महज 30 मिनट का समय लगेगा. इसका मुकाबला Tata Tiago EV से होगा.