Renault Kwid Electric: इलेक्ट्रिक वेरिएंट में एंट्री करेगी रेनॉल्ट क्विड, टाटा पंच से होगा मुकाबला
Renault Upcoming Car: चीन और फ़्रांस के ऑटो बाजार में रेनॉल्ट क्विड इलेक्ट्रिक की कीमत लगभग 18 लाख रुपये है. कंपनी भारत में अपनी इस कार को अन्य कारों की ही तरह किफायती रेंज में पेश कर सकती है.
![Renault Kwid Electric: इलेक्ट्रिक वेरिएंट में एंट्री करेगी रेनॉल्ट क्विड, टाटा पंच से होगा मुकाबला Renault may launch soon its Renault kwid in electric variants check the details Renault Kwid Electric: इलेक्ट्रिक वेरिएंट में एंट्री करेगी रेनॉल्ट क्विड, टाटा पंच से होगा मुकाबला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/08/746d83c0a55b08531c733d149a2a618c1673181499791551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Renault Car: भारत में 1 अप्रैल से नए रियल ड्राइविंग एमिशन (RDE) लागू होने जा रहे हैं. जिसके चलते कंपनी रेनॉल्ट कार को बंद कर इसे जल्द ही इलेक्ट्रिक वेरिएंट में लॉन्च करेगी. जो टाटा की इलेक्ट्रिक कार टाटा पंच को टक्कर देगी. इस कार में क्या कुछ खास होगा, इसकी जानकारी हम आगे देने जा रहे हैं.
चीन में पहले से है इलेक्ट्रिक वेरिएंट
रेनॉल्ट अपनी क्विड कार के इलेक्ट्रिक वेरिएंट की बिक्री पहले से ही चीन में कर रही है. जिसका नाम 'सिटी के-जेडई' है इस कार को कंपनी फ़्रांस में भी एक्सपोर्ट करती है. वहां इस वेरिएंट का नाम 'Dacia Spring' है. चीन और फ़्रांस में बिकने वाली ये इलेक्ट्रिक कार 230km तक की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है.
कब तक आएगी और किससे होगा मुकाबला?
भारत में रेनॉल्ट अपनी इस इलेक्ट्रिक वेरिएंट वाली कार को 2024 तक पेश कर सकती है. ये इलेक्ट्रिक कार टाटा की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार टाटा पंच से मुकाबला करेगी.
रेनॉल्ट क्विड इलेक्ट्रिक कीमत
चीन और फ़्रांस के ऑटो बाजार में रेनॉल्ट क्विड इलेक्ट्रिक की कीमत लगभग 18 लाख रुपये है. भारतीय कार बाजार में इसे किस कीमत में बेचा जायेगा, इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है. हालांकि, कंपनी भारत में अपनी इस कार को अन्य कारों की ही तरह किफायती रेंज में पेश कर सकती है.
रेनॉल्ट कारों की बिक्री में गिरावट
भारत में रेनॉल्ट अपनी हैचबैक कार क्विड, एसयूवी कार काइगर और देश की सबसे सस्ती 7-सीटर एमपीवी कार ट्राइबर की बिक्री करती है. लेकिन पिछले साल (2022) रेनॉल्ट की कारों की बिक्री में 9% की गिरावट देखने को मिली है. हालांकि, कंपनी को बाजार हिस्सेदारी में 2% की बढ़त भी मिली है.
पेट्रोल वेरिएंट में आल्टो को देती है टक्कर
रेनॉल्ट की कारें भारतीय ऑटो बाजार में अन्य कंपनियों को कड़ी टक्कर देती हैं. रेनॉल्ट की क्विड भारत में मारूति की ऑल्टो कार से मुकाबला करती है, तो रेनॉल्ट की 7-सीटर एमपीवी कार रेनो ट्राइबर, देश की सबसे सस्ती सात सीटर एमपीवी कार है.
यह भी पढ़ें :- Car Discontinue: टोयोटा, रेनो, निसान और मारुति की ये कारें जल्द होने जा रही हैं बंद, देखें तस्वीरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)