Renault Cars Sales Report: फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी रेनॉल्ट इंडिया ने अब भारत में अपने पांव मजबूत कर लिए हैं. कंपनी ने हाल ही में 10 लाख यूनिट्स कारों का उत्पादन कर लिया है, और रेनॉल्ट ने भारत में 9 लाख कारों की बिक्री हासिल कर ली है. रेनॉल्ट देश में पिछले 16 वर्षों से मौजूद है. कंपनी ने पहली बार महिंद्रा के पार्टनरशिप के साथ भारत में प्रवेश किया था. दोनों कंपनियों ने साझेदारी के तहत महिंद्रा लोगन को पहली कार के रूप में 2005 में लॉन्च किया था.
खत्म हुआ महिंद्रा के साथ पार्टनरशिप
रेनॉल्ट ने भारत में 2011 महिंद्रा के साथ अपनी साझेदारी को समाप्त करके एक स्वतंत्र कंपनी के रूप में काम शुरू किया और अपनी पहली कार, रेनो फ्लूएंस को बाजार में उतारा. फिलहाल कंपनी 16 साल से स्वतंत्र रूप से भारत में मौजूद है और कंपनी देश में 9 मॉडलों की बिक्री कर चुकी है. डस्टर, लाॅजी, ट्राइबर और क्विड जैसे मॉडल भारत में कंपनी के लिए सफल प्रोडक्ट रहे हैं. फिलहाल कंपनी क्विड, काइगर और ट्राइबर की बिक्री करती है.
चेन्नई में है मैन्युफैक्चरिंग प्लांट
प्रोडक्शन के इस आंकड़े को कंपनी ने चेन्नई स्थित अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के दम पर हासिल किया है. इस प्लांट में 4.80 लाख कारों का हर साल उत्पादन किया जा सकता है. इसके अतिरिक्त रेनॉल्ट ने मैन्युफैक्चरिंग, टेक्नोलॉजी और टैलेंट में भी काफी इन्वेस्ट किया है. जिससे कंपनी की स्थिति को मजबूत हुई है. इस प्लांट से कंपनी हाई स्टैंडर्ड और एफिसिएंट कारों का उत्पादन करती है.
जल्द आएंगी नई कारें
रेनॉल्ट भारत के लिए जापानी कंपनी निसान मोटर्स के साथ 6 नए मॉडल्स को तैयार कर रही है. जिसमें दो कॉम्पैक्ट एसयूवी और चार एसयूवी कारें शामिल होंगी. जिन्हें 2025 में लॉन्च किया जा सकता है. इसके लिए दोनों कंपनियों ने 5,300 करोड़ रुपये निवेश करने की तैयारी की है. फिलहाल रेनॉल्ट इंडिया, देश में क्विड ट्राइबर और काइगर की बिक्री करती है और पूर्वी अफ्रीकी क्षेत्र, दक्षिण अफ्रीका और दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन सहित कुल 14 देशों में इन कारों की निर्यात करती है.
यह भी पढ़ें :- सुरक्षा के मामले में अच्छे अच्छों को मात देती है यह एसयूवी, कीमत भी ज्यादा नहीं
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI