Renault Kiger Sportier Edition: रेनॉ फिलहाल भारत में अपने प्रोडक्ट लाइनअप में तीन मॉडल पेश करती है, जिसमें क्विड हैचबैक, काइगर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी और ट्राइबर कॉम्पैक्ट एसयूवी शामिल है. इस साल की शुरुआत में, कंपनी ने अगले तीन सालों में 5 नए मॉडल के साथ अपने प्रोडक्ट रेंज में विस्तार करने की योजना की घोषणा की, जिसमें न्यू जेनरेशन डस्टर (5 और 7-सीटर) और एक ईवी शामिल है. हाल ही में जानकारी मिली है कि कंपनी रेनॉ काइगर का एक स्पोर्टियर वेरिएंट पेश करने की तैयारी कर रही है, जिसके टॉप-एंड RXZ ट्रिम पर बेस्ड होने की उम्मीद है.
डिजाइन
नए रेनॉ काइगर स्पोर्टियर वेरिएंट में रेगुलर मॉडल की तुलना में कॉस्मेटिक अपडेट मिलने की उम्मीद है. हालांकि अभी तक इसकी डिटेल्स उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन इसमें बॉडी पैनल और ब्रेक कैलीपर्स पर कंट्रास्टिंग एक्सेंट की सुविधा मिलने की संभावना है. इसके फ्रंट और रियर बंपर में कुछ बदलाव भी होने की उम्मीद है, रिपोर्ट्स के अनुसार, रेनॉ के नए डायमंड लोगो को इसके डिजाइन एलिमेंट्स में शामिल किया जा सकता है.
फीचर्स
स्पोर्टियर वेरिएंट के इंटीरियर थीम को इसके परफॉर्मेंस सेंट्रिक एक्सेंट को दर्शाने के लिए अपडेट किया जा सकता है, फीचर्स की बात करें तो, नए रेनॉ काइगर स्पोर्टियर वेरिएंट में रेगुलर RXZ ट्रिम में मिलने वाले सभी फीचर्स शामिल होने की उम्मीद है, जिसमें ऑडियो कंट्रोल के साथ लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, एम्बिएंट लाइटिंग, 4-स्पीकर और 4-ट्वीटर आर्कमिज ऑडियो सिस्टम, PM2.5 एयर फिल्टर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एंटी-पिंच फंक्शन के साथ ड्राइवर की साइड विंडो ऑटो अप/डाउन, कूल्ड लोअर ग्लव बॉक्स, पावर-फोल्डिंग ORVMs, एलईडी हेडलैंप, 16-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील और रियर डिफॉगर शामिल हैं.
पॉवरट्रेन
काइगर के नए स्पोर्टी वेरिएंट में 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है, जो 100bhp का पीक पावर आउटपुट और 160Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 5-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दोनों के साथ पेश किया जा सकता है. हालांकि यह ध्यान रखना होगा कि CVT यूनिट के साथ जोड़े जाने पर टर्बो-पेट्रोल इंजन का मैक्सिमम टॉर्क फिगर 153Nm रह जाता है.
यह भी पढ़ें -
पता चल गया, कब लॉन्च होगी रॉयल एनफील्ड की 450cc वाली नई मोटरसाइकिल
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI