Renault Cars Price Hike: पिछले कई दिनों से अलग अलग कार निर्माता कंपनियों के नए साल से कारों की कीमतों में वृद्धि की खबरें आ रही थी, अब इसी बीच रेनॉल्ट मोटर ने भी अपनी जनवरी से अपनी कारों के सभी मॉडल्स के दामों को बढ़ाने की घोषणा कर दी है. सामान्यतः वाहन निर्माता कंपनियां नए साल के अवसर पर प्राइस बढ़ाती हैं. कंपनी ने कीमतों में इस इजाफे का कारण निर्माण सामग्री और लागत में लगातार हो रही वृद्धि को बताया है. इस अंतर को कम करने के लिए ही कंपनी ने ऐसा किया है, जो कि मुद्रास्फीति और विदेशी मुद्रा के रेट में उतार-चढ़ाव की वजह से हुआ है. 


टाटा और मारुति सुजुकी भी कर चुकीं हैं दाम बढ़ाने की घोषणा  


टाटा मोटर्स ने भी अगले साल की शुरुआत से अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने की घोषणा कर दी है. कंपनी इस वृद्धि का कारण अगले साल अप्रैल से लागू हो रहे उत्सर्जन मानकों के हिसाब से गाड़ियों में होने वाले बदलाव के कारण यह इजाफा किया जा रहा है. कंपनी के पैसेंजर और इलेक्ट्रिक व्हीकल के मैनेजिंग डायरेक्टर शैलेश चंद्रा ने बताया है कि कंपनी अपनी कारों की कीमतों में इजाफा करके कार को बनाने के लिए बढ़ी लागत से कंपनी पर पड़ने वाले बोझ को कम करने में मदद मिलेगी. 


वहीं, मारुति सुजुकी ने भी अगले साल से अपनी लाइनअप की सभी कारों के सभी वेरिएंट्स की कीमतों में वृद्धि करने की घोषणा कर दी है. यह वृद्धि अलग अलग वेरिएंट्स के बेस पर की जाएगी. मारूति ने इस वृद्धि का कारण नए मानकों के अनुसार वाहनों को तैयार करने और निर्माण सामग्री के दामों में इजाफे को बताया है. कारों के दाम बढ़ाकर कंपनी बड़े हुए लागत के प्रभाव को कम करना चाहती है. 


ऑडी भी बढ़ाएगी अपनी कारों की कीमतें


इसी क्रम में लग्जरी कार निर्माता जर्मन कंपनी ऑडी इंडिया ने भी सभी मॉडल्स के दामों में इजाफे के संकेत दिए हैं. इसके तहत ऑडी अपनी गाड़ियों के दामों में 1.7 प्रतिशत तक की वृद्धि करके ग्राहकों की जेब पर अतिरिक्त बोझ डालेगी.


यह भी पढ़ें :- जल्द एक किफायती माइक्रो एसयूवी के साथ लाइन-अप में विस्तार करेगी हुंडई, जानिए क्या होगी खासियत 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI