New Generation Renault Duster SUV: फ्रांस की ऑटोमोबाइल कंपनी रेनॉल्ट मोटर्स ने अपनी तीसरी पीढ़ी के डस्टर की टेस्टिंग शुरू कर दी है. यह कार साल 2025 तक देश में लॉन्च हो सकती है. यह एसयूवी देश में 5 और 7-सीटिंग लेआउट में आएगी. यह कार 5-सीटर वर्जन में हुंडई क्रेटा और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जैसी कारों को टक्कर देगी, जबकि 7-सीटर वर्जन में यह किआ कैरेंस, हुंडई अल्काजार और टाटा सफारी जैसी कारों को टक्कर देगी. 


कैसा होगा डिजाइन?


इस नए मॉडल में रूफ रेल्स, स्क्वायरिश व्हील आर्च, फ्रंट में पुल-टाइप डोर हैंडल और सी-पिलर इंटीग्रेटेड रियर डोर हैंडल देखने को मिल सकते हैं. इसका रियर प्रोफाइल बिगस्टर कॉन्सेप्ट एसयूवी से मिलता जुलता है. इसमें ट्विन पॉड-स्टाइल स्पॉइलर और बूमरैंग शेप्ड टेललैंप्स दिए गए हैं. इस न्यू जेनरेशन एसयूवी को कंपनी अपने नए सीएमएफ-बी मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर तैयार करेगी. यह मॉडल, पहले के डस्टर से अधिक बड़ा होगा.


कैसा होगा पावरट्रेन?


नई रेनॉल्ट डस्टर में प्लग-इन हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन का विकल्प देखने को मिल सकता है. यह एसयूवी पहले 156bhp की पॉवर जेनरेट करने वाले एक 1.3L टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आती थी, जो कि बहुत अच्छा माना जाता था. नई-जेन डस्टर के अलावा, रेनॉल्ट इंडिया आने वाले वर्षों में एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक वाहन के सेगमेंट में भी इंट्री करेगी. हालांकि, कंपनी ने अभी तक अपनी नई ईवी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. चीनी बाजार में कंपनी अपनी क्विड को इलेक्ट्रिक वर्जन में बेचती है. जिसमें 26.8kWh का बैटरी पैक मिलता है, जी सिंगल चार्ज में 271km तक की रेंज देने में सक्षम है.  Kwid EV में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, चार स्पोक स्टीयरिंग व्हील, एक EV-विशिष्ट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टायर प्रेशर मॉनिटर, 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट एड जैसे और भी बहुत सारे फीचर्स मिलते हैं.


यह भी पढ़ें :- अगले कुछ महीनों में भारत में लॉन्च होने वाली हैं ये एसयूवी और एमपीवी कारें, देखिए पूरी लिस्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI