New Generation Renault Duster: रेनॉल्ट मोटर्स भारत के सहित कई ग्लोबल मार्केट के लिए नेक्स्ट जेनरेशन डस्टर और एक बिल्कुल नई 7-सीटर एसयूवी तैयार कर रही है. दोनों मॉडलों को सबसे पहले यूरोप में Dacia नेमप्लेट के तहत पेश किया जाएगा. नए डस्टर के 2023 के नवंबर में पेश होने की संभावना है. जबकि इसे 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा. हालाँकि रेनॉल्ट ने अभी तक इस पर आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. नई डस्टर की टेस्टिंग पहले ही शुरू हो चुकी है. इसकी लंबाई पहले से अधिक होगी और इसे नए CMF-B मॉड्यूलर आर्किटेक्चर पर बनाया जाएगा.
डिजाइन
नई डस्टर बड़ी बिगस्टर 7-सीटर एसयूवी वाले इंटरनल और एक्सटर्नल डिजाइन के साथ आएगी. कुछ स्टाइलिंग हाइलाइट्स में पतले एलईडी हेडलैम्प्स, ट्राइएंगुलर टेल-लाइट्स, इंटीग्रेटेड एल्यूमीनियम स्किड प्लेट्स के साथ नए बंपर और एक नई स्टाइल वाली ग्रिल मिलेगी. इसके फ्रंट में रेगुलर डोर हैंडल और पीछे सी-पिलर माउंटेड डोर हैंडल मिलेंगे.
इंटीरियर
इंटीरियर के बारे में बात करें तो नई रेनॉल्ट डस्टर में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए एक बड़ा और हाई-माउंटेड टचस्क्रीन मिलेगा. साथ ही इसमें पहली बार डस्टर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बेहतरीन क्वॉलिटी वाले डैशबोर्ड और डोर पैनल मैटेरियल का इस्तेमाल किया जाएगा.
पावरट्रेन
इसमें एक 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो इंजन मिलने की उम्मीद की जा रही है. साथ ही इसमें एक माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल पावरट्रेन पेश किए जाने की संभावना है, जिसमें एक 1.6L NA पेट्रोल इंजन को दो इलेक्ट्रिक मोटर्स और एक 1.2 kWh बैटरी पैक के साथ एक मल्टी-मोड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा, जो 138bhp की पॉवर जेनरेट करेगा.
हुंडई क्रेटा से होगा मुकाबला
लॉन्चिंग के बाद भारत में इस कार का मुकाबला हुंडई क्रेटा से होगा, जिसका अगले साल फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च होने वाला है. इसमें दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन के साथ अन्य कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे.
यह भी पढ़ें :- ये हैं भारत में बिकने वाली सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारें, किसे खरीदेंगे आप?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI