New Generation Renault Duster: वाहन निर्माता कंपनियां रेनॉल्ट और निसान आने वाले वर्षों में भारत में अपनी स्थिति को और अधिक मजबूत करने के लिए पूरी तरह से तैयारी में जुटी हुई हैं. फिलहाल Nissan और Renault दोनों भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में उपस्थित नहीं है, क्योंकि इनकी Magnite और Kiger जैसी कारें सब-कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में हैं. कंपनी के देश में नए इन्वेस्टमेंट के बाद भारत में कंपनी की पहली नई कार साल 2025 तक भारत में लॉन्च हो सकती है. कंपनी ने अपने नए प्रोडक्ट्स बनाने और नए प्लेटफॉर्म को विकसित करने के लिए बड़ा निवेश किया है. भारत में रेनॉल्ट की देश डस्टर लोकप्रिय कारों में से एक थी, जिसे कंपनी ने कुछ सालोन पहले बंद कर दिया था. अब कंपनी के भारत के लिए नए प्रोडक्ट्स पोर्टफिलियो में न्यू जेनरेशन डस्टर की वापसी हो सकती है.  


कैसी होगी नई डस्टर?


नई रेनॉल्ट डस्टर बिल्कुल लेटेस्ट मॉडल होगा, और इसी मॉडल अधारित निसान भी अपनी नई कार ला सकती है. नई डस्टर में 7-सीटर वैरिएंट मिलेगा. इसके प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल एक ईवी और हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ एक मानक पेट्रोल वर्जन के लिए भी किया जा सकेगा. डस्टर कंपनी के प्रमुख प्रोडक्ट्स में से एक है, इसलिए इसके जल्द देश के बाजार में आने की पूरी संभावना है. इस कार का नया वर्जन आधुनिक तकनीकों से लैस होगा. इसमें एक अपराइट एसयूवी स्टाइल भी देखने को मिलेगा. नई डस्टर में 7-सीटर लेआउट दिया जा सकता है.



अभी लगेगा समय


हालांकि, नई डस्टर को बाजार में आने में कुछ समय जरूर लगने वाला है. जिसमें रेनॉल्ट अपने कुछ ग्लोबल श्रेणी के सीबीयू प्रोडक्ट्स बाजार में ला सकती है. डस्टर की वापसी की खबर से इसके पुराने फैंस काफी उत्साहित हैं. इस कार की लॉन्चिंग 2025 तक होने की उम्मीद है और तब तक इस सेगमेंट में कई अन्य दावेदार भी बाजार में एंट्री ले चुके होंगे. जिसमें कई हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वाहन शामिल हैं.



यह भी पढ़ें :- निसान लाने वाली है इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर कार आरिया, 2025 तक होगी लॉन्च!


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI