Renault Cars: नये साल में आप हैचबैक या एमपीवी कार खरीदने वाले हैं, तो बेहतर माइलेज के साथ बजट में आने वाली इन कारों पर भी विचार कर सकते हैं. कंपनी अपनी पिछले साल की बनी हुई कारों पर शानदार डिस्काउंट ऑफर कर रही है.


रेनो क्विड


रेनो अपनी रेनो क्विड कार पर इस महीने 91,000 तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. जिसमें 15,000 रुपये कैश बेनिफिट, 5,000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट और 12,000 रुपये का कॉर्पोरेट बेनिफिट सभी वैरिएंट्स पर दिया जा रहा है. इसके साथ-साथ कंपनी 39,000 रुपये का लॉयल्टी बेनिफिट और 10,000 रुपये का री-लाइव स्क्रैपेज बेनिफिट भी दिया जा रहा है.


रेनो काइगर


कंपनी अपनी रेनो काइगर पर भी 1.14 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. जिसमें 15,000 रुपये कैश बेनिफिट, 20,000 रुपये एक्सचेंज बेनिफिट इसके सभी वैरिएंट्स पर उपलब्ध है. कंपनी कुछ वैरिएंट्स पर 12,000 रुपये का कॉर्पोरेट बेनिफिट भी दे रही है. इसके साथ-साथ 57,000 रुपये का लॉयल्टी और 10,000 रुपये का री-लाइव स्क्रैपेज बेनिफिट भी दिया जा रहा है.


रेनो ट्राइबर


रेनो अपनी एमपीवी कार रेनो ट्राइबर पर सबसे ज्यादा ऑफर की पेशकश कर रही है. कंपनी इस महीने 1.19 लाख रुपये तक की छूट दे रही है. जिसमें 25,000 रुपये का कैश बेनिफिट, 25,000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट इसके सभी वेरिएंट्स पर दिया जा रहा है. कंपनी इसके कुछ वेरिएंट्स पर 12,000 रुपये का कॉर्पोरेट बेनिफिट भी दे रही है. इसके साथ साथ कंपनी 47,000 रुपये का लॉयल्टी और 10,000 रुपये का री-लाइव स्क्रैपेज प्रोग्राम बेनिफिट भी दे रही है.


क्यों मिल रहा इतना डिस्काउंट?


दरअसल, कार खरीदते वक्त ग्राहक कारों की पूरी जानकारी लेते हैं. जिसमें कार की मैन्युफैक्चरिंग ईयर भी शामिल है और ज्यादातर ग्राहक नई साल शुरू होने के बाद पुरानी साल में बनी हुई कार को लेना कम पसंद करते हैं. क्योंकि कार को रीसेल करते वक्त इससे कार की कीमत पर भी फर्क पड़ता है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए, कार निर्माता कंपनियां अपने पुराने स्टॉक को हटाने के लिए ग्राहकों को तगड़े डिस्काउंट ऑफर करती हैं. जो ग्राहकों के लिए भी फायदे का सौदा होता है.


यह भी पढ़ें :- Car Discontinue: टोयोटा, रेनो, निसान और मारुति की ये कारें जल्द होने जा रही हैं बंद, देखें तस्वीरें


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI