सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली इस कार पर मिल रहा है 50,000 रुपये का डिस्काउंट, जानें
इस समय रेनॉ इंडिया अपनी छोटी कार क्विड पर पूरे 50000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है, लेकिन यह डिस्काउंट सिर्फ 29 फरवरी तक ही मान्य होगा.
नई दिल्ली: अगर आप गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. फरवरी के इस महीने में ज्यादातर कार कंपनियां अपनी कारों पर काफी अच्छा डिस्काउंट दे रही है. अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए कार कंपनियों को डिस्काउंट का सहारा लेना पड़ रहा है. ऐसे में रेनॉ इंडिया (Renault india ) अपनी छोटी कार Kwid पर काफी अच्छा डिस्काउंट दे रही है. आइये जानते हैं.
क्विड पर पूरे 50,000 रुपये का डिस्काउंट
कंपनी इस समय क्विड के प्री-फेसलिफ्ट और फेसलिफ्ट दोनों ही वेरिएंट्स पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है. क्विड के प्री-फेसलिफ्ट वेरिएंट्स पर 50,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है जबकि 10,000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस भी ऑफर किया जा रहा है. इसके अलावा कॉर्पोरेट डिस्काउंट के रूप में 4,000 रुपये का फायदा मिल रहा है. इसके अलावा अपडेटेड क्विड फेसलिफ्ट पर 25,000 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा ही साथ ही 10,000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस भी मिल रह है.यह डिस्काउंट सिर्फ 29 फरवरी तक ही मान्य होगा.
क्विड की कीमत
BS6 क्विड के फेसलिफ्ट की कीमत 2.92 लाख रुपए से शुरू होती हैं, जबकि इसके BS4 मॉडल की कीमत 2.83 लाख रुपए से शुरू होती थी. ये सभी कीमतें दिल्ली में एक्स-शो रूम हैं. इस कार में 800 cc और 1000 cc का पेट्रोल इंजन लगा है. एक लीटर में यह कार 25 किलोमीटर की माइलेज देती है.
डस्टर पर 2 लाख रुपये तक का डिस्काउंट
देश में एक अप्रैल से केवल BS6 वाहनों की ही बिक्री होगी, ऐसे में कंपनियां अपने BS4 स्टॉक को क्लियर करने में लगी है, जिसके लिए डिस्काउंट का सहारा लिया जा रहा है. ऐसे में रेनो भी डस्टर पर पूरे 2 लाख रुपये का डिस्काउंट दे रही है. यह डिस्काउंट डस्टर के BS4 मॉडल पर दिया जा रहा है. ऐसे में अगर BS4 इंजन वाली डस्टर खरीदने की सोच रहे हैं तो यह मौका अच्छा है, यह डिस्काउंट 29 फरवरी तक ही मानी होगा.
डस्टर की कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होती है. इंजन की बात करें इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है.डस्टर में 5 स्पीड मैन्युअल और AMT की सुविधा मिलती है. इसमें बेहतर स्पेस मिलता है और 5 लोग इसमें आसानी से बैठ सकते हैं. वहीं इसके बूट में काफी जगह मिलती गई, लम्बे सफ़र पर जाने के लिए यह एक अच्छी SUV साबित हो सकती है.
यह भी पढ़े