Renault ने दिसंबर के इस महीने में अपनी छोटी कार Kwid की खरीद पर कई अच्छे ऑफर्स दिए हैं. दरअसल, अपने स्टॉक को क्लियर करने के लिए सभी कंपनियां कुछ न कुछ ऑफर दे रही हैं. आपको बता दें कि कंपनी ने हाल ही में नई Kwid को भारत में लॉन्च किया है, जिसमें कई नए फीचर्स में बदलाव भी किये हैं. आइये जानते हैं....
ऑफर्स और डिस्काउंट
दिसंबर के इस महीने में कंपनी ने अपनी एंट्री लेवल हैचबैक कार Kwid पर पूरे 45 हजार रुपये की बचत का ऑफर दे रही है. इसके अलावा इस कार पर चार साल या एक लाख किलोमीटर तक की वारंटी भी मिल रही है. इतना ही नहीं अगर आप इस कार को खरीदते हैं तो आप 1.5 करोड़ रुपये तक के इनाम भी जीत सकते हैं.
इंजन
इस कार में 799 सीसी और 999 सीसी के पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है. एक लीटर फ्यूल में यह कार 23.01 से लेकर 25.17 किलोमीटर की माइलेज दे देती है. कंपनी का दावा है कि कार सिटी और हाइवे पर बेहतर प्रदर्शन करती है. यह कार पांच स्पीड मैन्युअल और पांच स्पीड AMT गियरबॉक्स से लैस है, लेकिन ये दोनों ही इंजन फिलहाल बीएस-4 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप है. कंपनी जल्द ही इन्हें बीएस-6 इंजन में अपग्रेड कर देगी.
यह कार पांच वेरियंट, Standard, RxE, RxL, RxT (O) में उतारा गया है. दिल्ली में इसकी एक्स-शो रूम कीमत 2.83 लाख रुपये से लेकर 4.33 लाख रुपये के बीच है. इस कार को पहले से बेहतर बनाया गया है और इसका नया डिजाइन ज्यादा आकर्षित भी करता है.
कार पहले की तुलना में ज्यादा बोल्ड है. साथ ही इसके केबिन में काफी नयापन है. इसमें टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया है जिसमें कई तरह की जानकारियां आप देख सकते हैं. KWID में ट्राइबर वाला ही डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है. इसके टॉप मॉडल में ऐंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कारप्ले और 14-इंच अलॉय व्हील्स देखने को मिलते हैं.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI