Renault started Delivery of BS6 Phase II Cars: रेनॉ इंडिया ने आज से घरेलू बाजार में अपनी बीएस6 फेज-II नॉर्म्स के हिसाब से अपडेट की जा चुकी गाड़ियों की डिलीवरी शुरू कर दी है. जिन गाड़ियों की डिलीवरी शुरू की गयी उनमें किगर और ट्राइबर ऑटोमेटिक शामिल हैं. इन गाड़ियों की डिलीवरी पूरे देश में शुरू की गयी है. हाल ही में रेनॉ ने भारत में 9,00,000 का आंकड़ा पार किया है.
कीमत
रेनॉ की नए उत्सर्जन मानक के साथ अपडेट हो चुकीं किगर और ट्राइबर ऑटोमेटिक 2023 मॉडल को 8.12 लाख रुपये की कीमत से लेकर 8.47 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक की कीमत में खरीदा जा सकता है. इन गाड़ियों को बुक करने के लिए ग्राहक अपने आस-पास के आधिकारिक डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं. कंपनी ये सुविधा देश के 29 राज्यों में दे रही है.
सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स के तौर पर हिल स्टार्ट असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मौजूद है.
इंजन
रेनॉ की इन गाड़ियों में मिलने वाले इंजन की बात करें तो, कंपनी ने अपनी रेनॉ किगर में 1.0l टर्बो पेट्रोल और 1.0l एनर्जी पेट्रोल इंजन के साथ एक्सट्रोनिक सीवीटी और 5 स्पीड इजी-आर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है. जिसके लिए रेनॉ 20.62 किमी/लीटर तक के माइलेज का दावा करती है. वहीं इस कार को GNCAP क्रैश टेस्ट में 4-स्टार रेटिंग प्राप्त है. इसके अलावा इसमें 4 एयरबैग भी मौजूद हैं.
वहीं रेनॉ ट्राइबर में 1.0l थ्री सिलिंडर इंजन मौजूद है, जो 71hp की पावर 96Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड इजी-आर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मौजूद है. रेनॉ की इस कार को भी GNCAP क्रैश टेस्ट में अडल्ट ऑक्युपेंट के लिए 4 स्टार रेटिंग प्राप्त है. इसके अलावा इस एमपीवी में 625 लीटर का जबरदस्त बूट स्पेस मिलता है.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI