New Renault Triber 2024: रेनॉ इंडिया ने अपनी ट्राइबर की पूरी रेंज को अपडेट कर दिया. कंपनी ने क्विड, किगर और ट्राइबर सहित मॉडलों को नई कीमत और फीचर के साथ अपग्रेड किया है. जिसके बाद घरेलू बाजार की सबसे किफायती 7-सीटर एमपीवी यानि नई ट्राइबर को अब 5.99 लाख एक्स-शोरूम की कीमत पर खरीदा जा सकता है. 
मिले हैं


नई रेनॉ ट्राइबर 2024 4 नए वेरिएंट 


नई रेनॉ ट्राइबर 2024 चार नए वेरिएंट्स (RXE, RXL, RXT और RXZ) में देखने को मिल सकती है. वहीं नए अपडेट की बात करें तो, इस एमपीवी को बदले हुए फीचर्स मिलते हैं. जिसमें किगर से लिया गया, नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जर, ड्राइवर आर्मरेस्ट और पावर्ड ORVM शामिल हैं. इसके अलावा, स्टैंडर्ड कलर के तौर पर नई ट्राइबर को अब एक नए स्टील्थ ब्लैक एक्सटेरियर रंग भी दिया गया है. 


नई रेनॉ ट्राइबर 2024 इंजन ऑप्शन 


मैकेनिकली बात करें तो, ट्राइबर 1.0-L पेट्रोल इंजन के साथ है. जिसे पांच-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जिसका पावर आउटपुट 72bhp की पावर और 96Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करना है.


नई रेनॉ ट्राइबर 2024 कीमत 


नई ट्राइबर को अलग अलग वेरिएंट के मुताबिक, कीमत के आधार पर पेश किया गया है. जैसे आरएक्सई एमटी की कीमत 5.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम. 
आरएक्सएल एमटी रु. 6.80 लाख रुपये एक्स-शोरूम.
आरएक्सटी एमटी रु. 7.60 लाख रुपये एक्स-शोरूम.
आरएक्सटी रु. 8.12 लाख रुपये एक्स-शोरूम.
आरएक्सजेड एमटी रु. 8.22 लाख रुपये एक्स-शोरूम.
आरएक्सजेड एटी रु. 8.74 लाख रुपये एक्स-शोरूम.


इनसे होगा मुकाबला 


घरेलू बाजार में रेनॉ ट्राइबर का मुकाबला मारुति अर्टिगा से होता है. वहीं स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के तौर पर पंच, सी3 एयरक्रॉस, बलेनो भी अच्छे ऑप्शन हैं. 


यह भी पढ़ें- Mercedes Benz: लग्जरी ब्रांड के रूप में मर्सिडीज-बेंज को सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं भारतीय, कंपनी ने दर्ज की अब तक की सबसे अधिक बिक्री


Hyundai Creta Facelift: देखिए हुंडई क्रेटा पेट्रोल फेसलिफ्ट वेरिएंट और इंजन ऑप्शन की डिटेल, 16 जनवरी को होगी लॉन्च


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI