Renault Triber: कार निर्माता कंपनी रेनो (Renault) देश में अपनी बेहतरीन गाड़ियों के लिए जानी जाती है. रेनो ट्राइबर कंपनी की एक बेहतरीन एमपीवी मानी जाती है. हालही में हुए ग्लोबल एनसीएपी (Global NCAP) द्वारा क्रैश टेस्ट में रेनो ट्राइबर को 2 स्टार मिले हैं. वहीं मारुति सुजुकी अर्टिगा को 1 ही स्टार सेफ्टी रेटिंग मिले हैं. रेनो ट्राइबर में कंपनी ने कई सेफ्टी फीचर्स भी प्रदान कराए हैं.
ग्लोबल एनसीएपी में रेनो ट्राइबर का प्रदर्शन
ग्लोबल एनसीएपी ने यह क्रैश टेस्ट सेफर्स कार ऑफ अफ्रीका कैंपेन के तहत किया है. रेनो ट्राइबर को इस चाइल्ड और एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 2 स्टार मिले हैं. एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में कार को 34 में से 22.29 अंक मिले हैं. वहीं चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में कार को 49 में 19.99 अंक प्राप्त हुए हैं.
रिपोर्ट के अनुसार रेनो ट्राइबर में ड्राइवर और पैसेंजर के हैड और गर्दन के लिए जो सेफ्टी प्रदान की गई है वो बेहतरीन है. वहीं ड्राइवर के सीने की सेफ्टी साइड और फ्रंट दोनो ओर से काफी कम आंकी गई हैं.
नहीं मिलते साइड एयरबैग
ग्लोबल एनसीएपी के रिपोर्ट के अनुसार रेनो ट्राइबर का स्ट्रक्चर काफी बढ़िया है. लेकिन कंपनी इसमें साइड एयरबैग नहीं ऑफर करती है. साथ ही इसमें ESC भी स्टैंडर्ड तौर पर नहीं दिया गया है. इसके अलावा कार में ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज भी मौजूद नहीं है.
मिलते हैं ये फीचर्स
रेनो ट्राइबर में कंपनी ने 4 एयरबैग दिया है. हालांकि इसके नीचे वाले वेरिएंट्स में दो ही एयरबैग मिलते हैं. साथ ही इसमें एबीएस के साथ ईबीडी भी दिया हुआ है. रेनो ट्राइबर में इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलीटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ हिल असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मौजूद हैं.
कितनी है कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेनो ट्राइबर की एक्स शोरूम कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होकर 8.97 लाख रुपये तक जाती है. वहीं बाजार में ये कार मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga) और किआ कैरेंस (Kia Carens) जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देती है.
यह भी पढ़ें: Honda की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी से उठा पर्दा, 500 किमी की रेंज के साथ टेस्ला को देगी टक्कर
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI