ऑटो एक्सपो 2020 में Renault Triber AMT से उठा पर्दा, जानें खास बातें
Triber AMT को पेश करने के बाद अब रेनो इंडिया अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार पर तेजी से काम कर रही है.
नई दिल्ली: फ्रांस की कार निर्माता कंपनी रेनो ने ऑटो एक्सपो में अपनी लोकप्रिय कार ट्राइबर का ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) मॉडल लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है. यह 7-सीटर कार है और अब चलाने में और भी ज्यादा आसानी होगी. इस कार में 1.0 लीटर का तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा है जो 61 बीएचपी पावर और 96 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है.
साल 2019 में रेनो इंडिया की बिक्री 7.9 फीसदी से बढ़कर 88,869 कारों की रही है. घरेलू बाजार में मंदी के बावजूद कंपनी ने बिक्री में बढ़ोतरी हासिल की है और 13,500 कारों का निर्यात भी किया. कंपनी की ट्राइबर की संख्या उसकी बिकने वाली कारों में सबसे ज्यादा रही.
रेनो ने ट्राइबर को पिछले साल भारत में लॉन्च किया था और अब तक इसकी 28 हजार से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं. रेनो ने अपने नेटवर्क की पहुंच को 370 से बढ़ाकर 450 (सर्विस सेंटर और सेल्स) तक बढ़ा दिया है. इस समय कंपनी के 257 सर्विस सेंटर हैं.
इस बारे में रेनो इंडिया ऑपरेशन के कंट्री सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर, वेंकटराम मामिलापल्ले, ने कहा कि रेनो ट्राइबर भारत में B-सेगमेंट की तस्वीर ही बदल कर रख सकती है. यह कार मॉडर्न और ज्यादा जगह वाली है. इसने हमें भारतीय ऑटोमोबाइल बाज़ार के सबसे बड़े और सबसे तेज़ी से बढ़ रहे वर्ग में शामिल होने का अवसर दिया है.
ग्राहकों की ज़बरदस्त प्रतिक्रिया को देखकर हमारा उत्साह और भी बढ़ रहा है, और हमें रेनो ट्राइबर ईज़ी-आर एएमटी पर से पर्दा उठाने के साथ ट्राइबर के सफ़र में एक और कदम बढ़ा दिया है.
वेंकटराम मामिलापल्ले ने यह भी बताया कि, कंपनी देश में तेजी से बढ़ रहे इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में प्रवेश करने की दिशा में काम कर रही है, और अगले दो साल में एक नई इलेक्ट्रिक कार को पेश कर सकती है.