Renault Triber MPV: बहुत सारे लोगों की जरूरतें एक छोटी 4 या 5 सीटर कार से पूरी नहीं होती है. ऐसे में लोग एक बड़ी 7 सीटर कार खरीदना चाहते हैं, लेकिन इसके लिए कई बार पर्याप्त बजट नहीं होता है. देश में सस्ती 7-सीटर एमपीवी के तौर पर मारुति सुजुकी अर्टिगा को जाना जाता है, लेकिन इसकी कीमत भी 8.64 लाख रुपये से शुरू होती है, जो कि कई लोगों के लिए काफी ज्यादा है. इसमें एक 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. एमपीवी सेगमेंट में फिलहाल अर्टिगा की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. ऐसे में यदि आपके पास इसे खरीदने के लिए पर्याप्त बजट नहीं है और आप कोई अन्य सस्ते विकल्प की तलाश में हैं तो आप रेनो ट्राइबर को चुन सकते हैं. ट्राइबर, अर्टिगा जितनी पॉपुलर तो नहीं है, लेकिन आपके 7-सीटर की जरूरत को पूरा कर सकती है. तो चलिए जानते हैं इस कार के बारे में पूरी डिटेल. 


कीमत


रेनो ट्राइबर आरएक्सई, आरएक्सएल, आरएक्सटी और आरएक्सजेड जैसे कुल चार ट्रिम में उपलब्ध है. इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 6.33 लाख रुपये है, जबकि इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 8.97 लाख रुपये है. यह कार पांच मोनोटोन और पांच ड्यूल टोन कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है. यह 84 लीटर के बूट स्पेस के साथ आती है. इसकी पिछले सीटों को मोड़ने पर इसे 625 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है.



फीचर्स 


इस एमपीवी में फीचर्स के तौर पर 6-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एलईडी टर्न इंडिकेटर्स, सेंटर कंसोल में कूल्ड स्टोरेज और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सेकंड और थर्ड रो के लिए एसी वेंट्स, एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर व्यू कैमरा, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, 4 एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स मिलते हैं. 


इंजन


रेनॉल्ट ट्राइबर में पॉवर के लिए एक 1.0 लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 72 पीएस पॉवर और 96 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या एएमटी गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसमें 20 Kmpl तक का माइलेज मिलता है.


यह भी पढ़ें :- अब कम कीमत में ज्यादा माइलेज वाली कार खरीदने का सपना हो सकता पूरा, जानिए क्या है तरीका


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI