Cheapest 7-Seater Car: यदि आपकी फैमिली बड़ी है या आपको अपने लिए एक बड़ी गाड़ी की आवश्यकता है तो आपके लिए एक 7 सीटर एमपीवी अच्छी रहेगी. लेकिन इसके कई ऑप्शंस बाजार में मौजूद हैं. ऐसे में कौन सा विकल्प चुनें यह तय कर पाना मुश्किल हो सकता है. इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी 7 सीटर एमपीवी के बारे में, जो किफायती होने के साथ साथ ढेर सारी खूबियों से भी लैस है. यानि हम आपको रेनो ट्राइबर एमपीवी के बारे में डिटेल में बताने वाले हैं. 


कितनी है कीमत


रेनॉल्ट ट्रायबर की भारत में एक्स शोरूम कीमत 6.34 लाख रुपये से 8.74 लाख रुपये के बीच है. एमपीवी सेगमेंट में मारुति अर्टिगा की ट्राइबर से टक्कर होती है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 8.64 लाख रुपये से 13.08 लाख रुपये के बीच है. इस 7 सीटर कार को NCAP से भारतीय बाजार में एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए 4-स्टार और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 3-स्टार रेटिंग मिली हुई है.


 


कैसा है इंजन


रेनॉल्ट ट्राइबर में एक 1.0 लीटर का 3 सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है. जिसे 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. यह इंजन 72 पीएस की पॉवर और 96 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. जल्द ही इसमें एक 1.5L का टर्बो पेट्रोल इंजन का भी विकल्प मिल सकता है. 


कैसे हैं फीचर्स


Renault Triber में 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 84 लीटर का बूट स्पेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, हाइट एडजस्टमेंट के साथ 6-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, कूल्ड स्टोरेज, स्टीयरिंग-माउंटेड म्यूजिक कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम,रियर पार्किंग सेंसर और ईबीडी के साथ एबीएस, एक रियर-व्यू कैमरा, चार एयरबैग, फोन कंट्रोल और सेंटर कंसोल जैसे फीचर्स मिलते हैं. साथ ही इसमें सुरक्षा के लिए इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं.


किससे होता है मुकाबला


इस कार का मुकाबला मारुति सुजुकी की अर्टिगा से होता है, जिसमें एक 1.5 L के सीरीज पेट्रोल इंजन मिलता है. यह कार ढेर सारे खूबियों से लैस है, जिस कारण इसकी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिक्री होती है.


यह भी पढ़ें :- ढेर सारी खूबियों से लैस है ये हाईब्रिड एसयूवी, कीमत भी ज्यादा नहीं


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI