नई दिल्लीः Renault ने कम बजट में 7 सीटर नई एमपीवी ट्राइबर (Triber) को भारत में लांच करके ऐसे ग्राहकों को तोहफा दे दिया हैं जो काम बजट में एक अच्छी MPV की तलाश में थे. ट्राइबर के लांच होते ही ग्राहकों ने इसे हाथों हाथ लिया. आपको बता दें कि कंपनी ने अगस्त में ट्राइबर को भारत में लॉन्च किया था और लॉन्च के बाद से अब तक कंपनी 10,000 से ज्यादा गाड़ियां बेच चुकी है. अगर आप भी इस कार को खरीदने का मन बना रहे हैं तो यहां हम आपको इस कार के बारे में पांच खास बातें बता रहे हैं जो आपको इस कार को खरीदने में मदद करेंगी.
लुक
Renault Triber का डिजाइन मॉडर्न है. कंपनी ने इसे फॅमिली क्लास को ध्यान में रखते हुए ही डिजाइन किया है. इसमें रैपअराउंड हेडलैम्प्स, सिल्वर स्कफ प्लेट के साथ डुअल टोन फ्रंट बंपर और डेटाइम रनिंग लाइट्स दी गई हैं. जिससे यह स्पोर्टी नजर आती है. इसके अलावा इसके सभी दरवाजों पर ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग है. इसके अलावा Triber में रूफ रेल्स के साथ स्टेप्ड रूफ दी गई है. इतना ही नहीं इसके पीछे हिस्से पर रैपअराउंड टेल लाइट्स और डुअल टोन बंपर देखने को मिलते हैं. इसमें 14 और 15 इंच व्हील्स का ऑप्शन मिलता है.
स्पेस
Triber एक 7-सीटर MPV है इसमें 5 बड़े और 2 छोटे बच्चों के बैठने की जगह है. इसमें लेगरूम और हेडरूम के लिए जगह बढ़िया मिल जाती है. सामान रखने के लिए इसमें 84 लीटर का बूट स्पेस दिया है, और अगर इसकी तीसरी रो को डाउन कर दिया जाए तो इसमें पूरे 625 लीटर का बूट स्पेस मिल जाएगा.
फीचर्स
कार में ड्यूल-टोन डैशबोर्ड मिलता है जो इसे केबिन को नयापन देता है. इसके अलावा इसमें Apple CarPlay और Android Auto को सपोर्ट करने वाला 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है. इसके अलावा इसमें 3.5-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है. अपर एंड कूल्ड लोवर ग्लव बॉक्स, स्टाइल्ड फ्लेक्स व्हील्स, पुश बटन स्टार्ट स्टॉप और स्मार्ट एक्सेस कार्ड जैसे फीचर्स मिलते हैं. जबकि सेफ्टी के लिए इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और एयर बैग्स की सुविधा भी दी गई है.
इंजन
बात इंजन की करें तो Renault Triber में 1.0-लीटर का 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा है जो 71 bhp की पावर और 96 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैन्युअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. कंपनी के मुताबिक यह इंजन किफायती होने के साथ-साथ बढ़िया परफॉरमेंस भी देता है. एक लीटर में यह कार 20 किलोमीटर की माइलेज निकाल देती है.
कीमत
कीमत को देखें तो ट्राइबर में 4 वेरिएंट्स मिलते हैं. एक नजर डालते हैं इसके सभी वेरिएंट्स की कीमत पर...
RXE: 4.95 लाख रुपए
RXL: 5.49 लाख रुपए
RXT: 5.99 लाख रुपए
RXZ: 6.23 लाख रुपए
ग्राहक अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से वेरिएंट को चुनाव कर सकते हैं.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI