Renault Kiger आज मार्केट में होगी पेश, इंजन और फीचर्स के साथ इन कारों को देगी टक्कर
Renault का दावा है कि इस सब कॉम्पैक्ट एसयूवी साइज में बड़ी होने के साथ-साथ शानदार माइलेज भी देगी. कार में कनेक्टिविटी के लिए एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले का सपोर्ट दिया जा सकता है.
फ्रांस की ऑटो कंपनी रेनॉ आज अपनी मोस्ट अवेटेड एसयूवी Renault Kiger को लॉन्च करेगी. माना जा रहा है कि कुछ समय बाद भारतीय बाजार में भी लॉन्च की जाएगी. इस एसयूवी की कीमत करीब पांच लाख रुपये तक हो सकती है. इसका इंजन और फीचर्स निसान की लेटेस्ट कार मैग्नाइट से मिलते जुलते हो सकते हैं. आइए जानते हैं कार में क्या-क्या फीचर्स और इंजन हो सकते हैं.
मिलेंगे ये फीचर्स इस कार को काफी हद तक स्पोर्टी लुक देने की कोशिश की गई है. इसमें शानदार फ्रंट बंपर, वाइड सेंट्रल एयर इनटेक, शार्क फिन एंटिना और रूफ माउंटेड स्पॉइलर दिया गया है. लाइटिंग के लिए इसमें LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) और C शेप की LED टेललैंप हो सकते हैं. कार के केबिन में कई खास फीचर्स दिए गए हैं. जिसमें ब्लैक आउट बी पिलर्स, ORVM और 16 इंच के एलॉय व्हील जैसे फीचर्स शामिल हैं.
ऐसा होगा इंटीरियर इंटीरियर की बात करें तो इसमें मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, कूल्ड ग्लोवबॉक्स और रियर एयर कंडीशनर वेंट जैसे फीचर्स हो सकते हैं. कार में कनेक्टिविटी के लिए एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट भी होगा. कार के फ्रंट और रियर साइड में एयरबैग्स हैं. अभी कीमत के बारे में पता नहीं चल पाया लेकिन खबर है कि इस कार की शुरुआती कीमत 5-6 लाख हो सकती है.
Renault Kiger का इंजन Renault Kiger में उसी इंजन का इस्तेमाल कर रही है जो Nissan Magnite में इस्तेमाल किया गया है. किगर को दो इंजन ऑप्शन्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है. जिसमें BS6 मानकों के हिसाब से इस कार में 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन, जो 71bhp की पावर औ 96Nm का टार्क देगा. वहीं 1.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा, जो 99bhp की पावर के साथ 160Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा. इंजन 5 स्पीड मैनुअल, ऑटोमैटिक और CTV गियरबॉक्स के साथ आएगा.
इनसे होगा मुकाबला Renault Kiger का मुकाबला भारतीय बाजार में Kia Sonet और Hyundai Venue जैसी कारों से होगा. Nissan Magnite को जिस तरह से सफलता मिल रही है उसे देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि Renault Kiger को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है. रेनो किगर देश की किफायती कॉम्पैक्ट SUVs में से एक होगी. जिसमें आपको सनरूफ भी मिलेगा. इस कार को CMF-A प्लस प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है.
ये भी पढ़ें
New Tata Safari की 4 फरवरी से बुकिंग शुरू, दमदार Tata Safari का MG Hector+ से होगा मुकाबला 2021 Jeep Compass Facelift इन बदलाव के साथ भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक सब कुछ