(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
एसयूवी सेगमेंट में दमदार वापसी की तैयारी कर रही Renault India, 2025 तक उतारेगी तीन नयी एसयूवी, निशाने पर होंगी ये गाड़ियां
Upcoming Renault SUVs: भारत में रेनॉ की गाड़ियों से मुकाबला करने वाली कारों में निसान मैग्नइट, टाटा पंच, सिट्रोएन सी 3, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा बोलेरो, टाटा अल्ट्रोज जैसी गाड़ियां शामिल हैं.
Upcoming Renault Cars: इकनोमिक टाइम्स की एक खबर के मुताबिक, फ़्रांसिसी ऑटोमोबाइल कंपनी मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में फिर से वापसी करने की तैयारी कर रही है. रेनॉ 2025 तक देश में अपने तीन नए मॉडल को लॉन्च करेगी. भारतीय बाजार में कंपनी पहले से ही अपने तीन मॉडल की बिक्री करती है.
2025 तक आएंगी तीन नयी गाड़ियां
अब अपने पोर्टफोलियो में बढ़ोतरी कर 2025 तक इसमें दो इंटरनल ICE इंजन और एक इलेक्ट्रिक मॉडल को शामिल करेगी. रेनॉ इंडिया इस समय घरेलू बाजार में अपनी तीन गाड़ियों (क्विड, ट्राइबर और किगर) की बिक्री करती है. इनके साथ अब कंपनी तीन और नए मॉडल को लेकर आने वाली है, जोकि 4 मीटर से ऊपर के सेगमेंट में लॉन्च की जाएंगी. कंपनी उस सेगमेंट में एंट्री करेगी, जिसमें क्रेटा, सेल्टोस और ग्रैंड विटारा जैसे दमदार मॉडल पहले से शामिल हैं, ठीक वैसे ही जैसे डस्टर को पेश किया गया था. जिसमें नए बदलाव शामिल होंगे, जिनपर कंपनी पहले से ही काम कर रही है. 2025 के आखिर तक बाजार में कंपनी के 6 मॉडल उपलब्ध होंगे और 2030 तक कुछ और जिन पर काम शुरू हो चुका है.
रेनॉ पर बेस्ड हो सकती है नयी एसयूवी
कंपनी के मुताबिक, डस्टर भारतीय बाजार के लिए रेनॉ का एक शानदार और इंस्पायर करने वाला प्रोडक्ट रहा है. जिसके चलते कंपनी इस सेगमेंट में डस्टर या कुछ नया लेकर वापसी करेगी, जिसका खुलासा नहीं किया गया. लेकिन कंपनी का पूरा फोकस एसयूवी सेगमेंट पर है. क्योंकि मार्केट में इसकी तगड़ी डिमांड है.
इनसे होता है मुकाबला
भारत में रेनॉ की गाड़ियों से मुकाबला करने वाली कारों में निसान मैग्नइट, टाटा पंच, सिट्रोएन सी 3, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा बोलेरो, टाटा अल्ट्रोज जैसी गाड़ियां शामिल हैं.
Tata Stryder E-Cycle: लॉन्च हो गयी टाटा की इलेक्ट्रिक बाइक, रेंज जानकार चौंक जायेंगे आप