Bike Maintenance Tips: बाइक अगर महीने में एक-दो बार बीच रास्ते में बंद हो जाती है तो यह सामान्य बात है. लेकिन अगर बार-बार आपकी मोटरसाइकिल बीच सड़क पर बंद हो जाती है तो इसका मतलब है कि आपकी बाइक में कोई बड़ी खराबी है और आपने इस खराबी को ठीक नही करवाया है. यह बाइक को गंभीर नुकसान पहुंचा सकती है. आज हम आपको बाइक में आने वाली इन दिक्कतों के बारे में बता रहे हैं.
ओवर लोडिंग या ट्रिपलिंग
- मोटरसाइकिल में ट्रिपलिंग या ज्यादा सामान इंजन पर आम दिनों से अधिक दवाब डालता है.
- बाइक के इंजन की कपैसिटी ज्यादा नहीं होती है.
- बाइक के इंजन पर अधिक दबाव डालने से इंजन गर्म होकर ही बीच रास्ते में ही बंद हो जाएगा.
- लंबे समय तक ट्रिपलिंग या ओवर लोडिंग से इंजन में दूसरी दिक्कतें भी आ सकती हैं.
चौड़े टायर्स
- आजकल चौड़े टायर्स का काफी ट्रेंड चल रहा है.
- चौड़े टायर्स बाइक को स्पोर्टी लुक देते हैं. इनसे रोड पर अच्छी ग्रिप भी हासिल होती है.
- इनका वजन आम टायर की तुलना में अधिक होता है.
- भारी वजन की वजह से ये इंजन पर दबाव अधिक डालते हैं. दबाव पड़ने से इंजन जल्दी गर्म हो जाता है..
- चौड़े टायर के साथ मोटरसाइकिल को तेज स्पीड में चलाने से इंजन ज्यादा गर्म होता है और बंद हो जाता है और कई बार पिस्टन पिघल भी जाता है.
- बाइक के साथ कंपनी फिटेड टायर्स का ही इस्तेमाल करना चाहिए.
इंजन ऑयल
- बाइक का इंजन ऑयल अगर रेगुलर नहीं बदला जा रहा है तो ये इंजन के डैमेज होने का कारण बन सकता है.
- इंजन ऑयल जितना पुराना होता जाता है वो उतना ही गाढ़ा होता जाता है. इसकी वजह से ये बाइक के इंजन को ठंडा नहीं रख पाता है.
- इसकी वजह से आपकी बाइक ओवर हीट हो जाती है और बंद हो जाती है.
एयर फिल्टर
- एयर फ़िल्टर इंजन में साफ हवा पहुंचाने का काम करता है जिसकी वजह से इंजन ठीक ढंग से काम करता है.
- फिल्टर अगर पुराना और गंदा है तो इंजन में साफ हवा नहीं पहुंचती है और एयर इंजन काम करना बंद कर देता है इससे बाइक बीच रास्ते में बंद हो जाती है.
- एयर फिल्टर को रेगुलर अंतराल पर चेंज करवाना चाहिए.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI