Revolt Electric Bikes: इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी रिवोल्ट ने अपनी बाइक रिवोल्ट आरवी400 के स्टील्थ ब्लैक एडिशन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया. कंपनी ने इसे अपनी छठवीं एनीवर्सरी पर लॉन्च किया है और इसकी कीमत 1.17 लाख एक्स-शोरूम रखी गयी है. इस बाइक को खरीदने के लिए आधिकारिक डीलरशिप या ऑनलाइन बुक किया जा सकता है. कंपनी अपनी इस बाइक के लिमिटेड एडिशन की बिक्री करेगी और इसकी डिलीवरी अक्टूबर में स्टार्ट कर दी जाएगी.


रिवोल्ट आरवी400 इलेक्ट्रिक बाइक डिजाइन


रिवोल्ट आरवी400 स्टील्थ ब्लैक एडिशन में रेगुलर मॉडल की तुलना में कुछ खास बदलाव नहीं किया गया है. इस मॉडल में बाइक के स्विंगएआर्म, रियर ग्रेब हैंडल, बाइक के फ्रेम में कुछ पार्ट्स और हैंडल बार पर मौजूद क्रोम ट्रिम भी ब्लैक देखने को मिलते हैं. इसके अलावा इसमें येलो मोनोशॉक के साथ फ्रंट फोर्क को गोल्डन और अलॉय व्हील को ब्लैक कलर दिया गया है. वहीं बाइक को स्टील्थ ब्लैक पेंट के साथ इसके फ्रंट में ब्लैक छोटी सी फ्लैट स्क्रीन भी दी गयी है.


रिवोल्ट आरवी400 इलेक्ट्रिक बाइक पावर पैक, रेंज और टॉप स्पीड


जैसा कि ऊपर हमने बताया, इस नए एडिशन में केवल कुछ कॉस्मिक बदलाव ही किये गए हैं. इसलिए इसमें पावर ट्रेन भी सेम है, जो रेगुलर मॉडल में मौजूद है. जिसमें 3 kW मिड-ड्राइव इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 3.24 kWh का लायन बैटरी पैक मौजूद है, जो इसे 156 किमी तक की राइडिंग रेंज (ARAI) देता है. इस बाइक की टॉप स्पीड kmph की है. इस बाइक को चार्ज होने में 4.5 घंटे का समय लगता है.


इन इलेक्ट्रिक बाइक्स से होता है मुकाबला


रिवोल्ट आरवी400 बाइक से मुकाबला करने वाली इलेक्ट्रिक बाइक की लिस्ट में मैटर ऐरा, टॉर्क क्राटोस, कॉमकी रेंजर और ओडिसी इलेक्ट्रिक बाइक शामिल हैं.


यह भी पढ़ें- Bharat NCAP Launched: भारत NCAP की हुई शुरुआत, अब 'विदेश' में नहीं 'देश' में ही दी जाएगी गाड़ियों को सेफ्टी रेटिंग


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI