Rishabh Pant's Car: भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋषण पंत रुड़की में एक कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुआ, जब रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झील के पास रेलिंग से ऋषभ की कार टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि दुर्घटना के बाद कार में आग लग गई. ऋषभ पंत अपनी मर्सिडीज एएमजी जीएलई 43, 4Matic कूप में सवार थे. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें गाड़ी से बाहर निकाला और हॉस्पिटल पहुंचाया. फिलहाल देहरादून के एक अस्पताल में वो भर्ती हैं. 


कैसे थे ऋषभ की कार में सुरक्षा फीचर्स 


ऋषभ पंत मर्सिडीज की AMG GLE 43 4Matic कूप कार में यात्रा कर रहे थे. कंपनी इस कार को अब भारत में बंद कर चुकी है. सितंबर 2019 में यह ऋषण पंत ने यह कार खरीदी थी, जिसकी रजिस्ट्रेशन की तारिख 25 सितंबर 2019 थी. यह कार कई सेफ्टी फीचर्स से भरी हुई थी. जिसमें ड्राइवर, पैसेंजर, 2 कर्टेन, ड्राइवर साइड, फ्रंट पैसेंजर साइड समेत कुल 6 एयरबैग्स, 80 किमी प्रति घंटे से अधिक रफ्तार होने पर 1 बीप और 120 किमी प्रति घंटे से अधिक रफ्तार होने पर लगातार बीप जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते थे. साथ ही इस कार में अन्य सुरक्षा फीचर्स के तौर पर हिल होल्ड कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (टीसी/टीसीएस), इनके अलावा, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), ब्रेक असिस्ट, सीट बेल्ट वार्निंग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल डिसेंट कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी मिलता था. ऋषण पंत की गाड़ी भी इन सभी फीचर्स से लैस थी. 


कितनी है कीमत?


मर्सिडीज एएमजी जीएलई 43 4मेटिक कूप जब भारत में बंद हुई थी, तब यह 99.20 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध थी. जो कि ऑनरोड आने पर 1 करोड़ रुपये से अधिक की हो जाती है. यह एक 5 सीटर कार थी, इस कार में एक 2996 सीसी का वी शेप 4 सिलेंडर, डीओएचसी पेट्रोल, 4 वाल्व/सिलेंडर इंजन दिया जाता था. जिसमें पैडल शिफ्टर्स के साथ 9 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता था.


यह भी पढ़ें :- फॉर्च्यूनर को टक्कर देने आ रही है निसान X Trail, अगले साल के मध्य में होगी लॉन्च


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI