एक्सप्लोरर
Advertisement
पेट्रोल की बढ़ती कीमतें: 8 टिप्स जो बढ़ाएंगे आपकी कार-बाइक की माइलेज
पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के बीच अधिक माइलेज देने वाली गाड़ियां लोगों का ध्यान खींच रही हैं. कुछ तरीकों को अपनाकर अपनी कार या बाइक की माइलेज बढ़ा सकते हैं.
पेट्रोल की कीमतें लगतार आसमान छू रही हैं. ऐसे में अधिक माइलेज देने वाली गाड़ियां लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं. वैसे आप कुछ तरीकों को अपनाकर अपनी कार या बाइक की माइलेज बढ़ा सकते हैं.
रखरखाव
- नियमित रखरखाव और सर्विस से गाड़ी की माइलेज को बढ़ाने में मदद मिलती है.
- गाड़ियों के घूमने वाले हिस्से जैसे इंजन और गियरबॉक्स को लुब्रिकेशन की जरूरत होती है. अगर आप ऐसा नहीं करते तो इसका असर माइलेज पर पड़ता है.
- सर्विस ऑइल चेंज, कूलैंट ऑइल का लेवल, चेन लुब्रिकेशन पर विशेष ध्यान देना चाहिए.
टायर प्रेशर
- टायर के उचित प्रेशर पर ध्यान देना चाहिए.
- टायर पर ज्यादा प्रेशर न पड़ना चाहिए.
- मैन्युफैक्चरर के निर्देश के मुताबिक टायर को इंफ्लेट किया जाना चाहिए.
- अधिक लोड या वजन कैरी करने की स्थिति में व्हीक्ल हैंडबुक को पढ़ें और उसके मुताबिक टायर प्रेशर में सुधार करें.
गाड़ी खड़ी करें तो इंजन बंद करना न भूलें
- गाड़ी जब भी खड़ी करें तो इंजन बंद कर दें.
- ट्रैफिक में 10 सेकंड्स से ज्यादा रुकना पड़ जाए तो इग्निशन को बंद कर देना चाहिए.
- इस गलतफहमी को दूर सकर दें कि इंजन चालू करने में ज्यादा फ्यूल खर्च होगा.
क्लच इस्तेमाल कम से कम करें
- क्लच का इस्तेमाल तभी करें जब जरुरत हो.
- क्ल्च के ज्यादा इस्तेमाल से फ्यूल अधिक खर्च होता है.
- ऐसा करने से आपकी कलच प्लेट भी खराब हो सकती है.
उचित गियर का इस्तेमाल
- गाड़ी चलाते समय लोअर गियर का इस्तेमाल करें और धीरे-धीरे इसे बढ़ाएं. इससे इंजन पर जोर नहीं पड़ता.
- गाड़ी के इंजन के मुताबिक भी गियर का इस्तेमाल करना चाहिए.
- अगर 150 सीसी इंजन वाली गाड़ी को 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तीसरे गियर तक में चलना चाहिए. इससे ऊपर जाने पर इंजन पर जोर पड़ेगा जो माइलेज पर असर डालेगा.
ट्रैफिक की जानकारी
- गाड़ी चलाते वक्त ट्रैफिक की पूरी जानकारी रखें.
- आजकल स्मार्ट फोन और रेडियो स्टेशन पर ट्रैफिक अलर्ट आते हैं.
- इससे यह पता चल जात है कि कहां पर कितना ट्रेफिक है.
- इस जानकारी के आधार पर अपना रूट प्लान करें तो आप बहुत सा फ्यूल बचा सकते हैं.
जीपीएस का इस्तेमाल
- जीपीएस का इस्तेमाल गाड़ी की माइलेज बढ़ाने में हमारी मदद कर सकता है.
- जीपीएस गैजेट्स पर हमें कई तरह की सूचनाएं मिल जाती हैं. जैसे- बिजी इंटरसेक्शंस, ट्रैफिक अपडेट्स और किसी रूट पर डाइवर्जन.
- जीपीएस का इस्तेमाल किस रूट पर ज्यादा ट्रैफिक है यह पता लगाने के लिए भी कर सकते हैं.
- जीपीएस के जरिए छोटे रूट का भी पता लगाया जा सकता है. इससे भी गाड़ी का माइलेज बढ़ता है.
फ्यूल कब भरवाएं
- गाड़ी में फ्यूल सुबह या देर रात में भरवाना चाहिए.
- फ्यूल जब गर्म होता है तो फैलता है और ठंडा होने पर गाढ़ा होता है।
- सुबह या देर रात के समय तापमान कम होता है.
- दोपहर या शाम में तेल भरवाने की जगह सुबह या देर रात को भरवाएं तो फायदे में रहेंगे.
यह भी पढ़ें :
जल्द आ रही हैं Royal Enfield की 5 नई बाइक्स, होंगे कई दमदार फीचर्स
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Hockey
Advertisement