पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों ने कार और बाइक ऑनर्स को चिंता में डाल दिया है. व्हीकल ऑनर्स अपनी-अपनी तरह से अपने वाहन की माइलेज बढ़ाने की कोशिशों में लगे हैं. माइलेज बेहतर होने से हर महीने हजारों रूपये बचाए जा सकते हैं.  आज हम आपको बाइक की माइलेज बढ़ाने की कुछ आसान टिप्स के बारे में बताएंगे.


पेट्रोल की प्योरिटी



  • भरोसेमंद पेट्रोल पंप से ही बाइक में फिलिंग करवानी चाहिए.

  • आजकल पेट्रोल में भी मिलावट हो रही है.

  • ऐसे में अपनी बाइक में प्योर पेट्रोल ही डलवाएं.

  • बाइक में अगर मिलावटी पेट्रोल का इस्तेमाल होगा तो ये इंजन को नुकसान पहुंचाता है. इससे माइलेज भी कम होती है.


नाइट्रोजन गैस



  • बाइक के टायर्स में नाइट्रोजन गैस की फिलिंग करवानी चाहिए.

  • नाइट्रोजन गैस टायर्स को गर्म होने से बचाती है.

  • इससे बाइक अच्छा माइलेज देती है.


इकॉनमी मोड



  • बाइक के लिए इकॉनमी मोड बेहद जरूरी होता है.

  • बाइक के स्पीडोमीटर में इकॉनमी मोड मार्क किया जाता है.

  • इस मोड में बाइक चलाने से आपकी बाइक ज्यादा माइलेज देती है.


हैवी ब्रेकिंग और एक्सेलरेशन



  • मोटरसाइकिल में हैवी ब्रेकिंग और एक्सेलरेशन करने से बाइक पर दबाव काफी बढ़ जाता है.

  • आपको ब्रेकिंग और एक्सेलरेशन को आराम से करना चाहिए इससे बाइक का माइलेज अच्छा रह जाता है.

  • आप पहले से कहीं ज्यादा फ्यूल की बचत कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


Car Maintenance: कार के रखरखाव में न करें लापरवाही, इन 3 बातों का रखें ध्यान, नहीं तो होगा भारी नुकसान


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI