River Indie E-Scooter: इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च होते ही टू-व्हीलर सेगमेंट में मच गयी खलबली, फीचर्स आपका मन मोह लेंगे
इसे बनाने वाली रिवर स्टार्टअप कंपनी इंडी ई-स्कूटर को 1,25,000 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया है. कंपनी अपने इस स्कूटर की डिलीवरी इसी साल अगस्त 2023 में शुरू कर सकती है.
Electric Scooter: एक के बाद एक टू-व्हीलर कंपनियां निर्माता कंपनियां इस सेगमेंट में कॉम्पिटिशन के चलते बेहतर प्रोडक्ट लॉन्च करने में लगी हैं. आज बेंगलुरु की इलेक्ट्रिक स्टार्ट-अप कंपनी रिवर ने अपना 'इंडी ई-स्कूटर' इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया. कंपनी के मुताबिक, ये देश का पहला एसयूवी स्कूटर है. आगे हम इसके बारे में डिटेल में जानकारी देने जा रहे हैं.
जबरदस्त स्पेस
कंपनी के दावे के मुताबिक, इंडी ई-स्कूटर में कुल 55-लीटर का शानदार स्पेस उपलब्ध है, जिसमें 43 लीटर बूट स्पेस और 12 लीटर ग्लव बॉक्स स्पेस है.
पावर पैक
रिवर ने अपने इस इंडी ई-स्कूटर में 4 kWh क्षमता वाले बैटरी पैक के साथ 6.7 kW पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर का प्रयोग किया है. वहीं इसे चार्ज करने पर 5 घंटे में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.
पावर रेंज
ये इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज 120 किलोमीटर तक की राइडिंग रेंज ( इको मोड पर) देने में सक्षम है और इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर/घंटा की है. इंडी ई-स्कूटर तीन राइडिंग मोड (ईको, दूसरा राइड और तीसरा रश मोड) में उपलब्ध है.
डिजायन
डिजाइन के तौर पर इसमें सिग्नेचर ट्विन बीम हेडलैंप और एक यूनिक टेल लैंप दी गयी है, जो इसे बाकी स्कूटर्स से अलग खड़ा करती हैं. वहीं इसमें मौजूद क्लिप-ऑन हैंडलबार बेहतर हैंडलिंग के साथ ही इसे स्थिरता प्रदान करते हैं, जिससे गिरने की स्थिति में ये ई-स्कूटर पैनल को भी सुरक्षा देने का काम करता है. इसके अलावा इस स्कूटर में राइडर्स को सपोर्ट देने, राइडिंग पोजीशन को और बेहतर बनाने के हिसाब से इस स्कूटर को डिजाइन किया गया है. कंपनी के दावे के अनुसार, ये स्कूटर अपने सेगमेंट में सबसे लंबी-चौड़ी सीट के साथ पेश किया गया है जो राइडर को ज्यादा कम्फर्ट देने का काम करती है. वहीं इसमें दिया गया फ्रंट फूड पेग स्कूटर सेगमेंट में पहली बार देखने को मिला है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के सस्पेंशन को भी और बेहतर बनाने के लिए एक ट्विन रियर हाइड्रोलिक सस्पेंशन और टेलीस्कोपिक फ्रंट का प्रयोग किया गया है.
कीमत
इसे बनाने वाली रिवर स्टार्टअप कंपनी इंडी ई-स्कूटर को 1,25,000 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया है. कंपनी अपने इस स्कूटर की डिलीवरी इसी साल अगस्त 2023 में शुरू कर सकती है.
यह भी पढ़ें- Tata Dark Red Edition Cars: डार्क रेड एडिशन में पेश हुई टाटा की तीन एसयूवी, देखें डिटेल्स