अगर आप हाईवे पर सफर करते हैं और आपको अपनी कार के टायर्स की चिंता रहती है तो अब आपकी परेशान दूर होने वाली है. बहुत जल्द ही आपकी यात्रा टेंशन फ्री बनने वाली है. दरअसल 1 अक्टूबर 2021 से सरकार टायर को लेकर नया कानून लाने की तैयारी कर रही है. नए टायरों के लिए ये नियम इसी साल अक्टूबर से शुरू होंगे. वहीं पुराने टायरों को बदलने के लिए 1 अक्टूबर 2022 तक का समय दिया गया है.


सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से कार, बस और ट्रक के टायरों से जुड़े नए नियम को लागू किए जाने का ड्राफ्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया है. अब नए नियम के बाद कं​पनियों को ऐसे टायर बनाने होंगे, जिनकी रोलिंग रेजिस्टेंस बेहतर हो, गीली सड़कों पर भी टायर्स की पकड़ रहे और सड़क पर चलते वक्त वाहन शोर ना करें.


क्या है फायदा?


अब बात करते हैं आपके फायदे की तो नए नियम को लागू होने के बाद टायरों की रोलिंग रेजिस्टेंस अच्छी होगी, जिससे वाहन की फ्यूल एफिशिएंसी पर असर पड़ता है. गीली सतहों पर टायर की ग्रिप मजबूत होगी, जिससे गाड़ी का ब्रेकिंग सिस्टम अच्छा होगा. इससे कार के स्लिप करने का खतरा भी कम हो जाता है. नए नियम के बाद साउंड एमिशन से कार के टायर कम आवाज करेंगे, जिससे ध्वनि प्रदूषण कम होगा. 


आपको बता दें कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने इन नए नॉर्म्स को लेकर लोगों से सुझाव भी मांगे हैं आप चाहें तो अपने सुझाव morth@gov.in पर जाकर कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं. नए नियम के लागू होने के बाद वाहन मालिकों को अपनी गाड़ियों में बेहतर सेफ्टी, शानदार परफॉर्मेंस और ज्यादा माइलेज भी मिलेगा. वहीं ड्राइविंग के वक्त टायर्स से आने वाले शोर से भी छुटकारा मिलेगा. 


ये भी पढ़ें: कोरोना का कहर थमते ही लॉन्च होंगी ये 4 दमदार कार, जानिए फीचर्स और कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI