केंद्र सरकार पिछले कुछ समय से कारों में मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स को लेकर कई ठोस कदम उठा रही है. एक्सीडेंट्स को कम करने के साथ-साथ मौत के आंकड़ों पर लगाम लगाने के लिए कारों में दिए जाने वाले सेफ्टी फीचर्स बहुत जरूरी हैं. वहीं इसे लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक और बयान दिया है. उन्होंने कहा कि छोटी कारों में भी बेहतर सेफ्टी फीचर्स दिए जाने चाहिए. 


बड़ी गाड़ियों में ही क्यों हों ज्यादा एयरबैग? 
नितिन गडकरी ने कहा कि, छोटी कारें, जिन्हें ज्यादातर मिडिल क्लास के लोग लोगों खरीदते हैं, उनमें भी ज्यादा एयरबैग होने चाहिए. उन्होंने कहा मैं हैरान हूं कि, वाहन निर्माता कंपनियां केवल अमीर लोगों द्वारा खरीदी जाने वाली बड़ी और महंगी कारों में ही 8 एयरबैग क्यों देती हैं. गडकरी ने छोटी और सस्ती कारों में भी ज्यादा एयरबैग्स देने की बात पर जोर दिया. इससे एक्सीडेंट में होने वाली मौतों के आंकड़ोंक को कम किया जा सके. 


6 एयरबैग की है जरूरत
गडकरी का ये बयान उस समय आया है, जब ऑटो इंडस्ट्री इस बात को लेकर परेशान है कि ज्यादा टैक्स, उत्सर्जन मानक और सख्त सुरक्षा नियमों के चलते गाड़ियों के दाम  बढ़ गए हैं. गडकरी ने कहा, "ज्यादातर मिडिल क्लास के लोग छोटी और सस्ती कारें खरीदते हैं और अगर उनकी कार में एयरबैग नहीं होंगे और जब एक्सीडेंट होते हैं तो इसमें ज्यादा नुकसान होता है. इसलिए मैं सभी कार निर्माताओं से कारों के सभी वेरिएंट में कम से कम 6 एयरबैग देने की अपील करता हूं,"


बनेगा पहला इलेक्ट्रिक हाईवे
इससे पहले केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ऐलान किया कि भारत का पहला इलेक्ट्रिक हाईवे दिल्ली और जयपुर के बीच जल्द बनाने का प्रयास किया जाएगा. गडकरी के मुताबिक मंत्रालय इन दोनों शहरों के बीच हाईवे के निर्माण के लिए एक विदेशी कंपनी के साथ चर्चा कर रहा है. इस हाईवे के निर्माण के बाद दोनों शहरों के बीच की दूरी को कम समय में पूरा कर लिया जाएगा. 


ये भी पढ़ें


दिल्ली-जयपुर के बीच बनेगा देश का पहला इलेक्ट्रिक हाईवे, 2 घंटे में तय होगा सफर- नितिन गडकरी


Driving license और RC को अब नहीं है साथ रखने की जरूरत, देश में सभी जगह डिजिटली दिखा सकेंगे डॉक्यूमेंट्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI