Roadster Bikes Under 3 Lakh: 3 लाख से कम कीमत में आती हैं ये 5 रेट्रो रोडस्टर बाइक, देखिए पूरी लिस्ट
होंडा CB300R नियो-रेट्रो रोडस्टर में एक 286.01cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है जो 30 bhp की पॉवर और 27.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
![Roadster Bikes Under 3 Lakh: 3 लाख से कम कीमत में आती हैं ये 5 रेट्रो रोडस्टर बाइक, देखिए पूरी लिस्ट Roadster Bikes Under 3 Lakh some retro roadster bikes under three lakh rupees Roadster Bikes Under 3 Lakh: 3 लाख से कम कीमत में आती हैं ये 5 रेट्रो रोडस्टर बाइक, देखिए पूरी लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/14/6312d49000c1b158c25852b534f31a5d1689333826170456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Retro Bikes Under 3 Lakh: भारतीय बाजार में रेट्रो मोटरसाइकिलों को खूब पसंद किया जाता है. हाल ही में इस सेगमेंट में कई नए मॉडल्स की एंट्री हुई है. इनमें शानदार परफॉर्मेंस के साथ आरामदायक सवारी का अनुभव मिलता है. आज हम आपको बाजार में मौजूद टॉप 5 रेट्रो रोडस्टर मोटरसाइकिलों के बारे में, जो 3 लाख रुपये से कम कीमत पर उपलब्ध हैं.
रॉयल एनफील्ड हंटर 350
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 इस सेगमेंट में सबसे किफायती मॉडल्स में से एक है. इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.50 लाख रुपये से 1.75 लाख रुपये के बीच है. इसमें एक 349 cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-ऑयल कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है, जो 20.2 बीएचपी पॉवर और 27 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है.
येज़्दी रोडस्टर
महिंद्रा के स्वामित्व वाली येज़्दी ब्रांड के रोडस्टर की एक्स शोरूम कीमत 2.08 लाख रुपये से 2.14 लाख रुपये के बीच है. इसमें एक 334cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 29 bhp की पॉवर और 28.95 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें एक 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है.
हार्ले-डेविडसन X440
हार्ले-डेविडसन ने हाल ही में भारत में हीरो मोटोकॉर्प के सहयोग से X440 को लॉन्च किया है. इस रेट्रो रोडस्टर बाइक की एक्स शोरूम कीमत 2.27 लाख रुपये से शुरू होती है. इसमें एक 440cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर और ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है, जो 27 bhp पॉवर और 38 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है.
ट्राइंफ स्पीड 400
ट्रायम्फ स्पीड 400 को हाल ही में बजाज ऑटो के सहयोग से बनाया और लॉन्च किया गया है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 2.33 लाख रुपये रखी गई है. इसमें एक नया 398.15cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है जो 39.5 bhp की पॉवर और 37.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है.
होंडा सीबी300आर
होंडा CB300R नियो-रेट्रो रोडस्टर 2.77 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है. इसमें एक 286.01cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है जो 30 bhp की पॉवर और 27.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है.
यह भी पढ़ें :- हुंडई एक्सटर, टाटा पंच, सिट्रोएन सी3 और मारुति सुजुकी इग्निस में कौन है बेस्ट, देखिए कंपेरिजन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)