May Sales Report 2023: पिछले महीने रॉयल एनफील्ड की बल्ले-बल्ले, बिक्री में 22% की हुई बढ़ोतरी
Royal Enfield Sales Report: रॉयल एनफील्ड की बाइक्स से मुकाबला करने वालों में जावा42, होंडा हनेस सीबी 350, रॉयल एनफील्ड हिमालयन, यामाहा आर15 वी4, यामाहा एमटी 15 वी2 जैसी बाइक हैं.
Royal Enfield Bikes May 2023 Sales Report: दिग्गज बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने मई 2023 में अपनी 77,461 यूनिट्स बाइक की बिक्री का दावा किया है, जो सालाना तौर पर 22 प्रतिशत और मासिक तौर पर 5.9 प्रतिशत की वृद्धि है. कंपनी ने अप्रैल 2023 में 73,136 यूनिट्स बाइक की बिक्री की थी.
घरेलू बाजार में में भी बिक्री बढ़ी
पिछले महीने रॉयल एनफील्ड ने घरेलू बाजार में 70,795 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि पिछले साल इसी समय कंपनी ने 53,525 यूनिट्स की बिक्री की थी. वहीं मासिक बिक्री की बात करें तो, कंपनी ने घरेलू बाजारों में 2.7 प्रतिशत की वृद्धि हासिल करने में सफल रही.
एक्सपोर्ट में आयी गिरावट
वहीं बाइक के एक्सपोर्ट की बातें करें तो, इस मामले में कंपनी को पिछले महीने 34% की गिरावट का सामना करना पड़ा. पिछले महीने कंपनी ने 6,666 यूनिट्स का निर्यात किया था. जबकि पिछली साल मई 2022 में कंपनी ने 10,118 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया था.
इस बाइक की लॉन्चिंग से हुआ फायदा
कंपनी के मुताबिक, पिछले महीने ऑस्ट्रेलियाई और न्यूजीलैंड बाजारों में हुई रॉयल एनफील्ड 650 मेटियोर की लॉन्चिंग से अप्रैल के मुकाबले मई में कंपनी का एक्सपोर्ट बढ़ा.
रॉयल एनफील्ड हंटर मेटियोर 350 कीमत
अगस्त 2022 में लॉन्च हुई रॉयल एनफील्ड हंटर 350 बाइक भारतीय बाजार में कंपनी की सबसे किफायती बाइक है. ये बाइक दो वेरिएंट में उपलब्ध है. पहला रैटरो, जिसकी कीमत 1.50 लाख रुपये और दूसरा मेट्रो जिसकी कीमत 1.64 लाख और 1.69 लाख रुपये है. सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं, जोकि कलर ऑप्शन के हिसाब से हैं.
इनसे होता है मुकाबला
रॉयल एनफील्ड की बाइक्स से मुकाबला करने वालों में जावा42, होंडा हनेस सीबी 350, रॉयल एनफील्ड हिमालयन, यामाहा आर15 वी4, यामाहा एमटी 15 वी2 जैसी बाइक हैं.
यह भी पढ़े- First Maserati MC20 Deliver in India: भारत में डिलीवर हुई मासेराती की पहली कार, जानें इसमें क्या कुछ है खास!