Rolls-Royce को लेकर छिड़ी जंग, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला, क्या इस कार के लिए हो जाएगा शाही जोड़े का तलाक?
Rolls-Royce 1951 Model Marital Dispute: रोल्स-रॉयस की कारें लग्जरी स्टेटस का सिंबल मानी जाती हैं. लेकिन 1951 की क्लासिक रोल्स-रॉयस के लिए एक मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है.
1951 Rolls Royce Dispute: रोल्स-रॉयस कारें शानो-शौकत की निशानी मानी जाती हैं. हर कोई इन गाड़ियों को खरीदने का ख्वाब देखता है. लेकिन इस लग्जरी कार से जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया है, जो कि सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है. साल 1951 की रोल्स-रॉयस की हैंडमेड क्लासिक कार एक शाही परिवार की शादी का हिस्सा बन गई है. उस समय की ये इकलौती कार है, जिसकी कीमत 2.5 करोड़ रुपये के करीब है. रोल्स-रॉयस की ये कार देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने बड़ौदा की उस समय की महारानी के लिए मंगवाई थी.
रोल्स-रॉयस कार के लिए छिड़ी जंग
मध्य प्रदेश के ग्वालियर की रहने वाली एक महिला ने अपने पति के खिलाफ केस दर्ज किया है. ये केस दहेज की मांग और क्रूरता के आरोप में दायर किया गया है. दरअसल महिला ने दावा किया है कि उसके पति और घरवालों की तरफ से दहेज में रोल्स-रॉयस कार और मुंबई में एक फ्लैट की मांग की गई है. वहीं उस महिला के पति ने इन सभी आरोपों को नकार दिया है.
महिला ने पहले याचिका मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में दाखिल की थी, जहां इस मामले को खारिज कर दिया गया. अब ये मामला सुप्रीम कोर्ट के सामने पेश किया गया है. सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्ज्वल भुइंया की पीठ ने बुधवार, 13 नवंबर को इस मामले की सुनवाई की.
सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?
सुप्रीम कोर्ट की तरफ से कहा गया कि इस मामले को मध्यस्थता से सुलझाया जा सकता है. यदि दोनों पक्ष आपस में बातचीत करके इस मामले को सुलझा लेते हैं तो इसमें कोई बुराई नहीं है. कोर्ट ने केरल हाईकोर्ट के वरिष्ठ वकील और पूर्व न्यायाधीश आर बसंत को दोनों पक्षों के बीच मध्यस्थता कराने के लिए नियुक्त किया है. इस मामले की अगली सुनवाई के लिए कोर्ट ने 20 दिसंबर की तारीख दी है.
महिला का दावा है कि वो ग्वालियर के एक प्रतिष्ठित परिवार से है, जिसके पूर्वज छत्रपति शिवाजी महाराज की नौसेना में एडमिरल के पद पर थे और उन्हें कोंकण क्षेत्र का शासक घोषित किया गया था. महिला ने सुप्रीम कोर्ट में तलाक के लिए याचिका दायर की. वहीं कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए मध्यस्थता करने की सलाह दी है.
यह भी पढ़ें
Bharat NCAP Safety Rating: कितनी सुरक्षित है महिंद्रा की Thar Roxx? क्रैश टेस्ट में चल गया पता