Rolls-Royce Down Payment Method: रोल्स-रॉयस की कारें भारत में काफी पॉपुलर हैं. इस ब्रांड की कारों को लग्जरी फीचर्स के लिए जाना जाता है. वहीं इन गाड़ियों की कीमत इतनी ज्यादा होती है कि एक आम व्यक्ति के लिए रोल्स-रॉयस की कार खरीदना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. भारत में रोल्स-रॉयस के चार मॉडल शामिल हैं. इनमें सबसे सस्ती कार रोल्स-रॉयस घोस्ट है. इस लग्जरी कार की एक्स-शोरूम प्राइस 6.95 करोड़ रुपये से शुरू होकर 7.95 करोड़ रुपये तक जाती है.


कैसे खरीदें EMI पर रोल्स-रॉयस?


रोल्स-रॉयस घोस्ट के V12 पेट्रोल वेरिएंट की नोएडा में ऑन-रोड प्राइस 7.99 करोड़ रुपये है. इस कार की कीमत में बाकी शहरों में अंतर देखने को मिल सकता है. रोल्स-रॉयस की इस कार को EMI पर खरीदकर कोई भी व्यक्ति अपने इस लग्जरी गाड़ी के सपने को पूरा कर सकता है. इस कार को खरीदने के लिए आपको बैंक से 7.20 करोड़ रुपये का लोन लेना होगा. बैंक आपको कार खरीदने के लिए कितना लोन देती है, ये बात आपके क्रेडिट स्कोर पर भी निर्भर करती है.



  • रोल्स-रॉयस घोस्ट खरीदने के लिए आपको करीब 80 लाख रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी.

  • इस कार लोन पर लगने वाली ब्याज दर बैंक पर निर्भर करती है. गाड़ी खरीदने के लिए बैंक कम से कम 9 फीसदी की ब्याज लगा सकती है.

  • अगर आप रोल्स-रॉयस घोस्ट खरीदने के लिए चार साल के लिए लोन लेते हैं तो आपको हर महीने 17.88 लाख रुपये ईएमआई के तौर पर जमा करने होंगे.

  • वहीं अगर आप ये लोन पांच साल के लिए लेते हैं तो 14.92 लाख रुपये की किस्त जमा करनी होगी.

  • अगर आप ये लोन छह साल के लिए लेते हैं तो आपको हर महीने 12.95 लाख रुपये बैंक में जमा करने होंगे.

  • गाड़ी खरीदने के लिए सात साल के लिए लोन लेने पर बैंक में हर महीने 11.56 लाख रुपये की EMI भरनी होगी.


बैंक से अप्रूव कार लोन और उस पर लगने वाली ब्याज दर के बदलने पर इन आंकड़ों में कुछ अंतर देखने को मिल सकता है. कार लोन लेने के लिए क्रेडिट स्कोर का बेहतर होना जरूरी है, जिससे बैंक से आसानी से लोन अप्रूव कराया जा सके.


यह भी पढ़ें


कैसी दिखती है नई Honda Amaze, आठ लाख रुपये में इस गाड़ी में मिल रहे हैं क्या-क्या फीचर्स?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI