नई दिल्ली: भले ही शहरों में लोग प्रदूषण और धुएं की धुंध से परेशान हो रहे हों, लेकिन आने वाली रोल्स रॉयस कारों में आपको ऐसी दिक्कत नहीं होगी. दरअसल,
रोल्स रॉयस ने हाल ही में बताया कि उसके इंजीनियरों ने माइक्रो इनवायरमेंट प्यूरीफिकेशन सिस्टम (MEPS) विकसित किया है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि रोल्स रॉयस कार में दुनिया की किसी भी कार के मुकाबले सबसे साफ और स्वच्छ वातावरण हो.


नैनोफ्लेसी फिल्टर की सहायता से वायरस मुक्त हो जाएगी कार
रोल्स रॉयस का कहना है कि यह MEPS के साथ नवीनतम स्तर के सेंसर और कुछ नैनोफ्लिरे निस्पंदन प्रौद्योगिकी का उपयोग करने के साथ पहले से ही उच्च स्तर की कार हवा की शुद्धता को अभूतपूर्व स्तर तक बढ़ाने में कामयाब रहा है. बताया जा रहा है कि MEPS हानिकारक कार्बन, वायरस और बैक्टीरिया के दूषित पदार्थों से रक्षा करेगा.


रोल्स रॉयस का दावा है कि सेंसर संवेदनशील वायरस और परिवेश प्रदूषण के स्तर का पता लगाते हैं और अगर उसे कुछ मिलता हो तो यह सिस्टम दो मिनट से भी कम में कार को वायरस और प्रदूषण से मुक्त कर देगा. नैनोफ्लेसी फिल्टर की सहायता से यह सिस्टम दो मिनट से भी कम के समय में कार को वायरस से मुक्त कर सकता है.


हुंडई ने हाल ही में किया था तीन नई एयर कंडीशनिंग तकनीकों का अनावरण
दुनियाभर के शहरों में बढ़ते प्रदूषण के स्तर ने कई कार निर्माताओं को इन कार एयर निस्पंदन सिस्टम पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रेरित किया है. इससे पहले भी कई लोगों ने अपने वाहनों के अंदर यात्रियों को ताजा और स्वच्छ हवा प्रदान करने में नवीनतम तकनीक की पेशकश करने के बड़े दावे किए हैं.


उदाहरण के लिए, हुंडई ने हाल ही में तीन नई एयर कंडीशनिंग तकनीकों का अनावरण किया है, जो सभी केबिन में काफी सुधार लाने का दावा करते हैं. हुंडई जैसे बड़े बाजार के खिलाड़ियों से लेकर रोल्स रॉयस जैसी लग्जरी कार निर्माताओं तक, प्रदूषण के स्तर की चेतावनी देने वाली खतरे की घंटी जोर-शोर से सुनी जा रही है.


यह भी पढ़ें-


Hero Xtreme 160R: समान कीमत पर आप खरीद सकते हैं ये टॉप पांच बाइक्स


Royal Enfield ने शुरू किया 'सर्विस ऑन व्हील्स प्रोग्राम', घर बैठे हो जाएगी बुलेट की सर्विसिंग


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI