Rolls-Royce Cullinan Price In India: भारत में रोल्स-रॉयस कारों की डिमांड काफी बढ़ती जा रही है. इस लग्जरी ब्रांड की चार कारें भारतीय बाजार में शामिल हैं. ऑटोमेकर्स ने हाल ही में रोल्स-रॉयस कलिनन के न्यू जनरेशन मॉडल को भारत में लॉन्च किया. इस लग्जरी कार की कीमत 10.50 करोड़ रुपये से शुरू होकर 12.25 करोड़ रुपये तक जाती है. भारत में ये रोल्स-रॉयस की सबसे महंगी कार है.
रोल्स-रॉयस कलिनन खरीदने का पूरा प्रोसेस
रोल्स-रॉयल कलिनन सीरीज II के पेट्रोल वेरिएंट की बात करें तो इस कार की ऑन-रोड प्राइस 12.06 करोड़ रुपये है. लेकिन इस कार को खरीदने के लिए ये जरूरी नहीं कि पूरा पेमेंट ही किया जाए. कोई व्यक्ति अगर इस गाड़ी को खरीदना चाहता है तो बैंक से लोन लेकर भी ये कार अपने नाम की जा सकती है.
रोल्स-रॉयस की इस लग्जरी कार को खरीदने से पहले आपको यह तय करना होगा कि आप कितने समय के लिए लोन लेना चाहते हैं. रोल्स रॉयस कलिनन खरीदने के लिए कितना डाउन पेमेंट करना होगा और हर महीने कितने रुपये की किस्त जमा करनी होगी, यहां जानिए.
- रोल्स-रॉयस कलिनन के न्यू जनरेशन मॉडल को खरीदने के लिए 10.85 करोड़ रुपये का लोन लेना होगा. इस लोन पर बैंक द्वारा लगाई जा रही ब्याज के मुताबिक एक तय राशि आपको हर महीने जमा करनी होगी.
- इस लग्जरी कार को खरीदने के लिए 1.20 करोड़ रुपये डाउन पेमेंट के तौर पर जमा करने होंगे.
- मान लीजिए आप 9 फीसदी की ब्याज पर 5 साल के लिए लोन लेते हैं, तो आपको हर महीने 22.54 लाख रुपये बैंक में जमा करने होंगे.
- अगर आप ये लोन सात साल के लिए लेते हैं तो 9 फीसदी की ब्याज से आपको 17.46 लाख रुपये हर महीने सात साल तक बैंक में जमा करने होंगे.
- अगर आप लोन पांच साल के लिए लेते हैं तो आपको बैंक को इन पांच सालों में गाड़ी की रकम के अतिरिक्त 2.66 करोड़ रुपये भरने होंगे.
- वहीं अगर आप 7 साल के लिए ये लोन ले रहे हैं तो आपको अतिरिक्त 3.82 करोड़ रुपये बैंक में जमा करने होंगे.
यह भी पढ़ें
Mahindra Thar पर तीन लाख रुपये तक का डिस्काउंट, जानें किस वेरिएंट पर सबसे ज्यादा फायदा?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI