Rolls-Royce Cullinan Series 2 Price: भारतीय बाजार में लग्जरी गाड़ियों की डिमांड बढ़ती जा रही है. रोल्स-रॉयस की कारें भी भारत में काफी पॉपुलर हैं. ऑटोमेकर ने हाल ही में भारत में नई कार उतारी है. रोल्स-रॉयस कलिनन ने इंडियन मार्केट में एंट्री ले ली है. रोल्स-रॉयस इस कार को 10.5 करोड़ रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लाई है. वहीं इस लग्जरी कार के टॉप मॉडल की एक्स-शोरूम प्राइस 12.25 करोड़ रुपये है. ये भारतीय बाजार में शामिल रोल्स-रॉयस कारों में से सबसे महंगी कार बन गई है.


कलिनन सीरीज 2 में क्या मिला खास?


भारत आई इस नई कार के बारे में रोल्स-रॉयस कंपनी के एशिया-पैसिफिक के रीजनल डायरेक्टर Irene Nikkein का कहना है कि कलिनन सीरीज 2 को नई टेक्नोलॉजी के साथ बेहतर बनाया गया है. इस कार में अपडेट के लिए इनोवेटिव मैटेरियल और रिफाइंड डिजाइन फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है.


रोल्स-रॉयस कलिनन सीरीज 2 का डिजाइन


रोल्स-रॉयस कलिनन की अपडेटेड कार के एक्सटीरियर को पूरी चरह से बदल दिया गया है. इस कार की हेडलाइट्स को पूरी तरह से री-डिजाइन किया गया है, जिसमें LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स लगी हैं. कंपनी के इस गाड़ी के लुक को पहले से भी ज्यादा क्लासी बनाने की तरफ ध्यान दिया है.


रोल्स-रॉयस की इस कार के डैशबोर्ड में इल्युमिनेटेड डैश पैनल लगाए गए हैं, जिसमें सिटीस्पेस ग्राफिक, ट्विंकलिंग नाइटटाइम स्काईलाइन्स को गाड़ी में और भी खूबसूरत लुक देने के लिए लगाया गया है.


रोल्स-रॉयस कलिनन के फीचर्स


रोल्स-रॉयस कलिनन सीरीज 2 में डुअल-स्क्रीन सेटअप लगा है, जिसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले और एक इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है. इसके साथ ही गाड़ी में रोल्स-रॉयस का इनोवेटिव ऑपरेटिंग सिस्टम भी जोड़ा गया है. रोल्स-रॉयस की कार में पीछे बैठने वाले लोगों के लिए शानदार फीचर्स मिलते हैं. गाड़ी में पीछे इंफोटेनमेंट के लिए पीछे स्क्रीन भी दी गई है, जिसमें ब्लूटूथ, हेडफोन या वाई-फाई के साथ आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है.


रोल्स-रॉयस कार की पावर


रोल्स-रॉयस कलिनन सीरीज 2 का इंजन इसके पिछले मॉडल की तरह ही रखा गया है. इस लग्जरी कार में 6.75-लीटर का ट्विन-टर्बो V12 इंजन लगा है. इस पावरफुल इंजन से 600 bhp की पावर मिलती है और 900 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. वहीं इसके ब्लैक बैज वर्जन की बात की जाए, तो इस गाड़ी की पावर और बढ़ जाती है.


ये भी पढ़ें


बड़ी और आलीशान कार खरीदना चाहते हैं, जानिए भारत में मिलने वाली लग्जरी MPV में कौन है बेस्ट?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI