Rolls-Royce: ज़ीरो गिनते-गिनते थक जाओगे, भारत में लॉन्च हुई रोल्स-रॉयस की इतनी महंगी कार
Rolls-Royce Cullinan Launched: रोल्स-रॉयस गाड़ियों के दाम इतने ज्यादा हैं कि इन कारों की कीमत में इजाफा भी करोड़ों में होता है. कलिनन की कीमत पिछले मॉडल की तुलना में 3.5 करोड़ रुपये बढ़ गई है.
Rolls-Royce Cullinan Series II: भारतीय बाजार में रोल्स-रॉयस कारों की पॉपुलेरिटी इन गाड़ियों के दाम की तरह बढ़ती जा रही है. अब मार्केट में रोल्स-रॉयस कुलिनन सीरीज II की धमाकेदार एंट्री हुई है. रोल्स-रॉयस की इस गाड़ी ने ग्लोबल मार्केट में मई 2024 में ही डेब्यू कर लिया था. वहीं ग्लोबल लॉन्च के चार महीने बाद ये लग्जरी कार भारत में भी कदम रख चुकी है. रोल्स-रॉयस की इस कार की कीमत 10 करोड़ रुपये के भी पार है.
क्या है रोल्स-रॉयस कलिनन की कीमत?
सुपर लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी रोल्स-रॉयस ने इस कार के स्टाइल में कई बदलाव किए हैं. वहीं इस कार के इंटीरियर में बदलाव होने से ये कार एक फ्रेश लुक में मार्केट में आई है. रोल्स-रॉयस कलिनन सीरीज II की स्टैंडर्ड एसयूवी की कीमत 10.50 करोड़ रुपये है. वहीं ब्लैक बैज कलिनन की एक्स-शोरूम प्राइस 12.25 करोड़ रुपये है.
Rolls-Royce के इस मॉडल में क्या है खास?
रोल्स-रॉयस की इस कार में पहली बार है कि गाड़ी में Pantheon ग्रिल का इस्तेमाल किया गया है. वहीं इस कार के फ्रंट फीचर्स की बात करें, तो इस लग्जरी गाड़ी में न्यू एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स लगाई गई हैं. इस कार में हेडलाइट्स को भी री-डिजाइन किया गया है.
रोल्स-रॉयल कलिनन में 23-इंच के व्हील्स लगे हैं, जिसमें नए 7-स्पोक व्हील डिजाइन को लगाया गया है. इसके साथ ही कार के सभी पहियों में RR लोगो को भी लगाया गया है. कंपनी ने इस कार के पीछे के हिस्से को मिरर फिनिश स्टेनलैस स्टील के साथ बनाया है.
रोल्स-रॉयस कलिनन का दमदार इंटीरियर
रोल्स-रॉयस कलिनन की इस कार के डैशबोर्ड में फुल-लेंथ ग्लास पैनल लगाया गया है, जो कि कंपनी ने सबसे पहले स्पेक्ट्रे (Spectre) मॉडल में इस्तेमाल किया था. इसके साथ ही इस कार में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले और इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए डुअल-स्क्रीन सेटअप लगाया गया है.
Rolls-Royce Cullinan की पावर
रोल्स-रॉयस कलिनन में कंपनी ने पावरट्रेन को पहले की तरह ही रखा है. इस कार में 6.75-लीटर, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V12 इंजन का इस्तेमाल किया गया है. इसके ब्लैक बैज वेरिएंट से इस कार में 600 bhp की पावर मिलती है और 900 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है.रोल्स-रॉयस कलिनन के पिछले मॉडल की कीमत 6.95 करोड़ रुपये थी. वहीं अब ये कार न्यू अपडेट्स के साथ 3.55 करोड़ रुपये महंगी हो गई है.
ये भी पढ़ें
भारत में किसके पास है सबसे महंगी कार नंबर प्लेट? जवाब जानकर रह जाएंगे हैरान