Rolls-Royce Ghost Series II Price: रोल्स-रॉयस घोस्ट सीरीज II का रिफ्रेश मॉडल हाल ही में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया. इस कार की लॉन्चिंग के करीब दो महीने बाद ही लग्जरी सेडान का छोटा मॉडल भारतीय बाजार में भी आ गया है. रोल्स-रॉयस घोस्ट फेसलिफ्ट तीन वेरिएंट में मार्केट में आई है- स्टैंडर्ड, एक्सटेंडेड और ब्लैक बैज.
रोल्स-रॉयस घोस्ट फेसलिफ्ट की कीमत
रोल्स-रॉयस घोस्ट फेसलिफ्ट के स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत 8.95 करोड़ रुपये है. इसके एक्सटेंडेड वेरिएंट की प्राइस 10.19 करोड़ रुपये और ब्लैक बैज वेरिएंट की कीमत 10.52 करोड़ रुपये है. ऑटोमेकर्स ने रोल्स-रॉयस की इस कार के फेसलिफ्ट मॉडल के लिए बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी है. कंपनी साल 2025 के शुरुआती चार महीनों में ही इस कार को डिलीवर भी कर सकती है.
Ghost Facelift में क्या हुआ बदलाव?
रोल्स-रॉयस घोस्ट फेसलिफ्ट को ब्लॉक डिजाइन के साथ लाया गया है. ऐसा ही डिजाइन सीरीज II कलिनन में भी देखने को मिलता है. फ्रंट बंपर के नीचे लगी छोटी ग्रिल दी गई है. इसके चारों ओर किनारे पर DRLs लगे हैं. इस गाड़ी के पीछे की डिजाइन की बात करें तो टेललाइट्स के साथ नया लुक दिया गया है. इस गाड़ी में दो तरह के 22-इंच के अलॉय व्हील्स लगाने का ऑप्शन मिलता है.
Rolls-Royce Ghost की पावर
ऑटोमेकर्स ने रोल्स-रॉयस घोस्ट फेसलिफ्ट के नए मॉडल में कोई बदलाव नहीं किया है. इस गाड़ी में पिछले मॉडल की तरह ही 6.75-लीटर, ट्विन-टर्बो V12 इंजन लगा है, जिसके साथ में 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स भी जुड़ा हुआ है. घोस्ट फेसलिफ्ट के स्टैंडर्ड और एक्सटेंडेड वर्जन में लगे इंजन से 563 hp की पावर मिलती है और 850 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. वहीं ब्लैक बैज वर्जन में यही इंजन 592 bhp की पावर और 900 Nm का टॉर्क देता है.
यह भी पढ़ें
18 साल पुराना ये स्कूटर, मार्केट में अभी भी मचा रहा धमाल, 6 मिलियन का माइलस्टोन किया हासिल
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI