Rolls-Royce Ghost Price In India: रोल्स-रॉयस की कारें केवल भारत में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में पसंद की जाती हैं. इन कारों इनके लग्जरी फीचर्स के लिए जाना जाता है. रोल्स-रॉयस के भारतीय बाजार में चार मॉडल शामिल हैं. इस लग्जरी कार ब्रांड की भारत में सबसे सस्ती कार रोल्स-रॉयस घोस्ट है. लेकिन इस कार की कीमत भी इतनी ज्यादा है कि इस गाड़ी को खरीदना एक आम आदमी के लिए काफी मुश्किल हो सकता है.
रोल्स-रॉयस घोस्ट की एक्स-शोरूम प्राइस 6.95 करोड़ रुपये से शुरू होकर 7.95 करोड़ रुपये तक जाती है. वहीं रोल्स-रॉयस की ये कार खरीदने पर इस पर कई तरह के टैक्स लगने के बाद ये गाड़ी और भी महंगी हो जाती है. रोल्स-रॉयस घोस्ट खरीदने पर कितने तरह के टैक्स लगते हैं, आइए जानते हैं.
Rolls-Royce Ghost पर लगता है कितना टैक्स?
देश में बिकने वाली सभी गाड़ियों पर सरकार टैक्स लगाती है, जिससे इन कारों की कीमत में काफी इजाफा हो जाता है. वहीं लग्जरी कारों पर टैक्स ज्यादा लगता है. रोल्स-रॉयस घोस्ट के बेस मॉडल की ऑन-रोड प्राइस 7.80 करोड़ रुपये है. इस लग्जरी कार की खरीद पर RTO के 69.50 लाख रुपये, इंश्योरेंस के 8.40 लाख रुपये और इसके आलावा बाकी खर्चों में सात लाख रुपये अतिरिक्त जाते हैं. अगर इस कार पर ये सभी टैक्स न देने पड़ें तो रोल्स-रॉयस घोस्ट के इस वेरिएंट की कीमत 6.95 करोड़ रुपये होगी.
अगर आप रोल्स-रॉयस घोस्ट के टॉप मॉडल को खरीदते हैं तो इस वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 8.92 करोड़ रुपये होगी. इस लग्जरी कार की खरीद पर RTO के 79.5 लाख रुपये, इंश्योरेंस के 9.6 लाख रुपये और बाकी सभी चार्ज मिलाकर आठ लाख रुपये इस कार की कीमत के साथ देने होते हैं. अगर ये भी टैक्स न भरने पड़ें तो घोस्ट के टॉप वेरिएंट की कीमत 7.95 करोड़ रुपये होगी.
यह भी पढ़ें
महंगा हो गया Honda Activa, नए मॉडल को मिला ये खास फीचर, जानें कितनी बढ़ गई कीमत?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI