भारत आया Rolls Royce Ghost का न्यू जनरेशन मॉडल, लग्जरी फीचर्स वाली इस कार की क्या है कीमत?
Rolls-Royce Ghost Series II Launched In India: रोल्स-रॉयस घोस्ट का न्यू जनरेशन मॉडल भारतीय बाजार में आ गया है. ये कार कई लेटेस्ट फीचर्स के साथ आई है. नए मॉडल के साथ ही कार की कीमत में भी इजाफा हुआ है.

Rolls-Royce Ghost Series II Price: रोल्स-रॉयस घोस्ट सीरीज II भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी गई है. ऑटोमेकर्स का दावा है कि ये कार नए इंटीरियर और लेटेस्ट फीचर्स के साथ इंडियन मार्केट में लाई गई है. इस गाड़ी के फीचर्स घोस्ट के पिछले मॉडल की तुलना में काफी अलग हैं. वहीं रोल्स-रॉयस की इस कार के लुक में कुछ खास बदलाव नहीं किया गया है. इस गाड़ी को एडवांस डिजिटल टेक्नोलॉजी से लैस बनाया गया है.
Rolls-Royce Ghost Series II की पावर
रोल्स-रॉयस घोस्ट सीरीज II में 6.75-लीटर, ट्विन टर्बोचार्ज्ड V12 इंजन लगा है. गाड़ी में लगे इस इंजन से 600 hp की पावर मिलती है और 900 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. इस लग्जरी कार के इंजन के साथ 8-स्पीड गियर बॉक्स भी जुड़ा है, जो कि एक बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस देने का दावा करता है.
नई Rolls-Royce Ghost के फीचर्स
रोल्स-रॉयस घोस्ट के न्यू जनरेशन मॉडल में कई टेक्नोलॉजिकल अपग्रेड्स दिए गए हैं. इस कार में राइड स्टेबिलिटी को बेहतर करने के लिए Planar सस्पेंशन सिस्टम लगाया गया है. गाड़ी में फ्लैगबियरर सिस्टम लगाया गया है, जिसके साथ में कई कैमरा लगे हैं, जो कि रोड की कंडीशन को देखते हुए सस्पेंशन को एडजस्ट कर सकते हैं. रोल्स-रॉयस की इस कार में ऑडियो सिस्टम, इंटरनेट कनेक्टिविटी और वीडियो स्ट्रीमिंग फीचर्स को भी शामिल किया गया है.
Ghost Series II की कीमत
रोल्स-रॉयस घोस्ट का ये मॉडल तीन वेरिएंट के साथ मार्केट में आया है- घोस्ट सीरीज II, घोस्ट एक्सटेंडेड सीरीज II और ब्लैक बैज घोस्ट सीरीज II. इस कार के बेस मॉडल घोस्ट सीरीज II की एक्स-शोरूम प्राइस 8.95 करोड़ रुपये, मिड-वेरिएंट घोस्ट एक्सटेंडेड सीरीज II की एक्स-शोरूम प्राइस 10.19 करोड़ रुपये और ब्लैक बैज घोस्ट सीरीज II की एक्स-शोरूम प्राइस 10.52 करोड़ रुपये रखी गई है. रोल्स-रॉयस की ये कार इस समय नई दिल्ली और चेन्नई के शोरूम में आ गई है.
यह भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

